Breaking News

जमुई में विश्वकर्मा पुजा हर्षोल्लास पूर्वक संपन्न


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट

दिव्य वास्तुकार का उत्सव , विश्व के निर्माता , भगवान कृष्ण शासन का पवित्र शहर का निर्माण , पांडवों की माया सभा एवं देवताओं के लिए शानदार हथियारों का निर्माता भगवान विश्वकर्मा की पूजा शनिवार को जमुई जिले में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया । छोटे बड़े सभी उधोगों ओर गैराजों , छोटे बड़े सभी वाहन मालिकों तथा लोहे से बनी औजारों का प्रयोग करने वाले चाहे राज मिस्त्री हो या वाल्डिंग मिस्त्री , वाहन मैकर हो या अन्य सभी कल कारखानों के लोगों ने पवित्र होकर अपने अपने घरों पर हर्षोल्लास पूर्वक भगवान विश्वकर्मा की पूजा की । इस पूजा को लेकर क्ई स्थानों पर भगवान विश्वकर्मा की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई । 

जहां पर विद्वान पंडितों के द्वारा विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ पुजा प्रारंभ की गई । जमुई जिले के प्रसिद्ध बाबा झुमराज धाम बटिया के निकट स्थापित पंचमुखी हनुमान मंदिर के पुजारी श्री मिथलेश पांडेय ने बताया कि भगवान विश्वकर्मा की पूजा हिन्दुओं का प्रसिद्ध त्योहारों में से एक है । विश्वकर्मा भगवान की पूजा पुरे भारत में हरेक वर्ष 17 सितंबर को बड़े ही धूमधाम से ओर हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जाता है । उन्होंने बताया कि धार्मिक मान्यता के अनुसार इसी दिन भगवान विश्वकर्मा का जन्म हुआ था । जिस कारण आज का दिन विश्वकर्मा जयंती के नाम से भी जाना जाता है । भगवान विश्वकर्मा को दुनिया का सबसे बड़ा और पहला इंजीनियर माना जाता है । प्राचीन काल में सभी राजधानियों का निर्माण भगवान विश्वकर्मा ने किया था । विश्व का निर्माण व सृजन कर्ता भगवान विश्वकर्मा दिव्य वास्तुकार थे । स्वर्ग लोक , सोने की लंका , द्वारिका ओर हस्तिनापुर भगवान विश्वकर्मा द्वारा ही निर्माण किया गया है । जिस कारण आज के दिन लोगों द्वारा अपने घरों , दुकानों , कल कारखानों तथा फेक्ट्रियों को अच्छी तरह साफ सफाई कर इनकी पूजा की जा रही है ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!