शारदीय नवरात्र के अवसर पर निकली गई जल भारी सह शोभा यात्रा
रोहतास नोखा से मंटु कुमार की रिपोर्ट
नोखा (रोहतास ) नोखा प्रखंड के धरमपुरा पंचायत के धर्मपुरा गांव में कलश स्थापना के साथ ही जल भरी सह शोभा यात्रा निकाली गई। सोमवार को गांव में दुर्गा स्थान से शोभायात्रा धर्मपुरा गांव से निकाला गया। जिसमें सैकड़ों महिला-पुरुष उपस्थित रहे। घर्मपुरा मोजराढ़ सहित कई श्रद्धालु शोभायात्रा में शामिल रहे। इस गांव में 57 वर्षों से मां दुर्गा की प्रतिमा की पूजा की जाती है ।इसमें ग्रामीण एवं कई श्रद्धालु उपस्थित करके भाग लिया। सोमवार को जलभरी सह शोभायात्रा में सैकड़ो श्रद्धालु उपस्थित रह कर निकाली गई ।यहां पर बक्सर से पैदल चल जा कर के लोग गंगाजल लाते है।
दुर्गा स्थान पर कलश स्थापना मुकेश कुमार राय के द्वारा कराई गई। इस कमेटी के अध्यक्ष राधेश्याम रॉय ने की।धर्मपुरा गांव में नाटक के माध्यम से कई संदेश दी जाती है । कमेटी के अध्यक्ष ने बताया कि 3 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक नाटक का आयोजन किया गया है। मौके पर दिनेश रॉय , अंतु कुमार , संतोष कुमार राय सहित कई लोग मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!