श्री त्यागी जी महाराज के द्वारा यज्ञ कराने को लेकर के बैठक आयोजित
रोहतास नोखा से मंटु कुमार की रिपोर्ट
नोखा( रोहतास)डेफोडिल्स एेकडमी स्कूल पश्चिम पार्टी में संत शिरोमणि श्री महेश्वर दास त्यागी जी महाराज, श्री पयहारी जी महाराज की उपस्थिति में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में यज्ञ कराने को लेकर के चर्च आयोजित की गई। जिसमे उपस्थित लोगों से पयहारी बाबा ने कहा कि वातावरण शुद्ध और विचार शुद्धि के लिए यज्ञ जरूरी है। इसके लिए उपस्थित लोगों द्वारा बैठक कर इस पर मंथन किया गया और और यज्ञ के लिए शुभ समय का मुहूर्त देखने की बात कही गई ।इस मौके पर प्रीतम पटेल, विद्यासागर सिह, संजय यादव, नीतू कुमारी ,रिंकू पटेल ,अजय चंद्रवंशी सत्येंद्र यादव धनंजय सिंह ललन सिंह उपेंद्र बाबा पत्रकार मंटू कुमार चंद्रवंशी विकी कुमार सहित कई लोग उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!