Breaking News

पंचायत समिति सदस्यों ने बैठक का किया बहिष्कार


रोहतास नोखा से मंटु कुमार की रिपोर्ट

नोखा (रोहतास) प्रखंड मुख्यालय पर प्रखंड प्रमुख धनंजय चौधरी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई। जिनमें बैठक का सदस्यों ने बहिष्कार किया। शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय पर पंचायत समिति की बैठक रखी गई थी। जिनमें पंचायत समिति के सदस्य और मुखिया उपस्थित हुए। लेकिन मुखिया और अन्य पंचायत समिति सदस्य बैठक से बाहर निकल गए। पंचायत समिति सदस्य अजय पाल ने बताया कि प्रमुख और उप प्रमुख के कार्यशैली से नाराज होकर बैठक का बहिष्कार कर रहे है क्योंकि प्रमुख और उप प्रमुख अपनी मर्जी से योजना करा रहे हैं और अपनी मर्जी से काम करा रहा है। इस संबंध में प्रमुख धनन्जय चौधरी ने कहा कि बैठक कोरम के अभाव में नहीं हो पाया ।वहीं पंचायती राज पदाधिकारी शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि बैठक में एक घंटे तक इंतजार किया गया। लेकिन सदस्य उपस्थित नहीं होने के कारण कोरम के अभाव में बैठक नहीं हो पाई।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!