मुख्य पार्षद के पद को ले प्रचार अभियान तेज
नोखा रोहतास) नगर परिषद के चुनाव की आहट शुरू हो गई है मुख्य पार्षद के लिए नगर परिषद नोखा को अनारक्षित चुनाव आयोग ने रखा है। इसके बाद संभावित प्रत्याशियों की चहल कदमी तेज हो गई है अध्यक्ष उपाध्यक्ष पद के लिए प्रतिदिन नए उम्मीदवार सामने आ रहे हैं। चुनाव की घोषणा होने के बाद नामांकन के बाद ही पता चल पाएगा कि कितने प्रत्याशी हैं! लेकिन जैसे अध्यक्ष पद समान जाति के घोषणा हुई! सभी लोग में खुशी देखी गई इस बार पहली बार अध्यक्ष उपाध्यक्ष पद के लिए जनता मत का प्रयोग कर चुनाव करेगी।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!