Breaking News

अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर रैली निकालकर के लोगों को किया गया जागरूक


रोहतास नोखा से मंटु कुमार की रिपोर्ट

नोखा ( रोहतास) अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर रैली निकालकर के लोगों को जागरूक किया गया । काली मंदिर धर्मशाला से इस रैली को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सचिदानंद शाह ने हरी झंडी दिखाकर के रवाना किया। साक्षरता कर्मियों ने कहा कि हमने ठाना है सभी को साक्षर करना है। निरक्षरता को जड़ से मिटाना है। बिना पढ़ा लिखा व्यक्ति जानवर के समान होता है । यह रैली काली मंदिर से निकल कर मुख्य बाजार होते हुये पच्छिम पर्टी में समाप्त किया गया। इस तरीके से कई नारे लगाए गए इस मौके पर केआरपी रामनारायण राम, शमशाद हुसैन ,राम नारायण राम, मुना कुमार , आशा देवी ,लक्षुमुना देवी, अबधेश राम, विशेश्वर राम , टोला सेवक तालिमी मरकज म के साक्षरता कर्मी शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!