Breaking News

कोआथ नपं के लिए 15 प्रत्याशियों ने किया नामांकन पत्र दाखिल


दावथ (रोहतास):-
- नगर पंचायत चुनाव के नामांकन के आठवें दिन सोमवार को 15 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया।नामांकन को ले अंतिम दिन प्रखण्ड परिसर के बाहर प्रत्यशियों और उनके समर्थकों की गहमागहमी बनी रही।अभ्यर्थी समय से पूर्व ही नामांकन टेबल पर खड़े दिखे।एआरओ सह वीडियो शिवेश कुमार सिंह बताया कि नामांकन के आठवें दिन मुख्य पार्षद पद के लिए बाबर सुल्तान, सुषमा कुमारी, नीतू कुमारी, अभिषेक कुमार, तथा उप मुख्य पार्षद पद के लिए चार,गजला खातून, पुष्पा देवी, नुजहत प्रविन, खुशबु कुमारी, वार्ड पार्षद पद के लिए सात लोगों ने नामांकन कराया।उन्होंने बताया कि नामांकन 10 सितंबर से 19 सितंबर तक हुआ जिसमें कुल 65 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!