Breaking News

जनहित के मामलों को सर्वोच्च प्राथमिकता दें: जिलाधिकारी

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग एवं राजस्व शाखा सीतामढ़ी के संयुक्त तत्वावधान में नवनियुक्त राजस्व कर्मचारियों का 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम


सीतामढ़ी जिला से ब्यूरो चीफ दीपक पटेल की रिपोर्ट 

जिले में नवनियुक्त राजस्व कर्मचारियों का 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ उद्घाटन आम लोगों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील रहे, अपनी कार्यशैली में पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व समाहित करें, राजस्व संबंधी दायित्वों को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग एवं राजस्व शाखा सीतामढ़ी के संयुक्त तत्वावधान में नवनियुक्त राजस्व कर्मचारियों का 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घटान स्थानीय इंडोर स्टेडियम के सभागार में जिलाधिकारी सीतामढ़ी मनेश कुमार मीणा, अपर समाहर्ता राजस्व मनीष कुमार शर्मा, डीसीएलआर पुपरी ललित कुमार सिंह , डीसीएलआर सदर कुमार धनंजय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित प्रज्वलित कर किया।

उद्घाटन के उपरांत जिलाधिकारी ने सभी राजस्व कर्मचारियों को कर्तव्यनिष्ठा, कर्तव्यपरायणता तथा सेवा संहिता के नियमों के अंतर्गत कार्य करने को कहा। प्रशिक्षण के पाठ्यक्रम मॉड्यूल की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने पूरे मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त करने की अपील की।उन्होंने कहा कि स्वयं को अपडेट करते रहना है ताकि उनके कार्य क्षेत्र में किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो। जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा इतनी बड़ी संख्या में पहली बार जिले में राजस्व कर्मचारियों ने योगदान दिया है। इससे कार्य में तेजी आएगी, जो भी पेंडिंग आवेदन है चाहे वे म्यूटेशन का हो या अन्य कार्य, इसके निष्पादन में गति आएगी। उन्होंने कहा कि आपके आने से कार्य सुगमता पूर्वक हो सकेगा। कहा कि पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी से अपने उत्तरदायित्वों के निर्वाहन के की दिशा में अपने कार्यों का निष्पादन करें। जिलाधिकारी ने उपस्थित नवनियुक्त राजस्व कर्मचारियों की हौसला अफजाई करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी।

कार्यक्रम में उपस्थित अपर समाहर्ता राजस्व मनीष कुमार शर्मा ने राजस्व प्रशासन का स्वरूप, पदानुक्रम एवं पदाधिकारियों के अधिकार एवं दायित्व की जानकारी दी। उन्होंने राजस्व शाखा का संक्षिप्त इतिहास,राजस्व प्रशासन का सृजन, राजस्व कर्मचारी पद का सृजन एवं राजस्व प्रशासन में इसकी उपयोगिता,हल्का कार्यालय में संधारित किए जाने वाले पंजियों एवं अभिलेखों का संधारण वअनुरक्षण के संबंध में जानकारी दी। राजस्व प्रशासन संबंधी महत्वपूर्ण शब्दावली के बारे में भी बताया।

 विदित हो कि सीतामढ़ी जिले में 153 नवनियुक्त राजस्व कर्मचारियों को आवंटित किया गया है। जिसके विरुद्ध 139 का वेरिफिकेशन हो चुका है। आज के प्रशिक्षण कार्यक्रम में 109 नवनियुक्त राजस्व कर्मचारी उपस्थित थे। बताया गया कि इस 15 दिवसीय कार्यक्रम में प्रत्येक दिन अलग-अलग अधिकारियों एवं विभागों के द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। सप्ताह के अंत में उनकी परीक्षा भी ली जाएगी।कार्यक्रम में जिला जन-संपर्क पदाधिकारी कमल सिंह भी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!