बैरगनिया प्रखंड में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस
सीतामढ़ी बैरगनिया संवाददाता: बैरगनिया।प्रखंड के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी,गैर सरकारी शिक्षक संस्थान व कोचिंग सेंटर में शिक्षक दिवस समारोह मनाकर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर फूल माला अर्पित कर शिक्षक के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। जिसमें इंपेरियल एकेडमी, चाणक्या एकेडमी, जेएस बोर्डिंग स्कूल, मिशन बोर्डिंग स्कूल,जयरामका एकेडमी,विवेकानंद स्कूल, वही कोचिंग संस्थान मथुरा कॉमर्स क्लासेज सहित अन्य सभी कोचिंग संस्थान साथ ही नगर के राजकीयकृत उच्च माध्यमिक विद्यालय बैरगनिया के प्रभारी प्रधानाध्यापक श्याम बाबू पाल राधाकृष्णन के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर शिक्षकों को उन्हें दायित्वों का बोध कराते हुए उसका सही अनुशरण कर बच्चों का सही मार्गदर्शक बनने की सलाह दी। मौके पर उपस्थित वरीय शिक्षक राजीव कुमार राय गिरीश चन्द्र सिंहा दीनानाथ कुमार ललन पासवान नन्दकिशोर ठाकुर नरेन्द्र आर्या राहुल राजा शालनी भाष्कर अन्य बच्चें मौजूद थे।
सभी बच्चों और शिक्षक को श्याम बाबू पाल द्वारा पेन और डायरी देकर बच्चों और शिक्षक को हौसला अफजाई की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!