Breaking News

गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी के चलते लोग एक जगह से दूसरी जगह कर रहे पलायन


वैशाली:
राघोपुर गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी के चलते अब लोग एक जगह से दूसरी जगह पलायन कर रहे हैं। अपने बच्चों, जानवरों एवं सामान के साथ शहरी इलाकों में सड़क के किनारे अपनी अपनी जगह बनाने लगे हैं। राघोपुर दियारा क्षेत्र से आकर यह लोग अपना जीवन यापन करने को मजबूर है। दरअसल दियारा इलाका में बाढ़ के कारण हाहाकार मचा हुआ है। लोग भूखे प्यासे नाव के सहारे मवेशियों के साथ छोटे-छोटे बच्चों को लेकर शहरी इलाके पहुंच रहे हैं। बाढ़ पीड़ितों का कहना है कि अभी तक वैशाली जिला प्रशासन की ओर से कोई व्यवस्था नहीं की गई है। नतीजा शहरी इलाके में सड़क के किनारे खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हैं । 

बाढ़ पीड़ितों ने बताया कि प्रशासन की ओर से बाढ़ फंसे हुए लोगों के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है। बाढ़ पीड़ितों ने कहा कि वे लोग नाव किराए पर लेकर बख्तियारपुर, खुसरूपुर, सुंदरपुर, ग्यासपुर, महनार आदि स्थानों पर पहुंचे हैं। बाढ़ पीड़ितों ने यह भी बताया कि दियारा इलाका में बाढ़ के कारण भयावह स्थिति उत्पन्न हो गई है। लोग काफी परेशान हो चुके हैं। घरों में भी पानी भर चुका है। लोग अपने अपने बच्चों और सामान के साथ पलायन करने लगे हैं ।।बाढ़ पीड़ितों ने बताया कि सरकार के द्वारा कोई भी व्यवस्था नहीं की गई है और नाव वाले किराए पर अधिक रुपए मांग रहे हैं। किसी तरह जान बचाकर अपने परिवार और मवेशियों के साथ हम लोग बख्तियारपुर, खुसरूपुर, सुंदरपुर, ग्यासपुर, महनार आदि जगह पहुंचे हैं। जब तक गंगा का जलस्तर कम नहीं होगा तब तक किसी तरह यहीं पर जीवन यापन करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!