असामाजिक तत्व की ओर से लगातार गाली-गलौज और जान मारने की धमकी के कारण शिक्षकों ने किया स्कूल को बंद
वैशाली: सहदेई बुजुर्ग/महनार - असामाजिक तत्व की ओर से लगातार गाली-गलौज और जान मारने की धमकी एवं अभद्र व्यवहार के कारण शुक्रवार को महनार प्रखंड के लावापुर नारायण पंचायत स्थित मध्य विद्यालय लावापुर नारायण को शिक्षकों ने बंद कर दिया।विद्यालय के सभी शिक्षक प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय पहुंचकर सुरक्षा का गुहार लगाया है।जिस कारण शुक्रवार को मध्य विद्यालय लवापुर नारायण बंद रहा।
इस संबंध में प्रधानाध्यापक इंद्रजीत कुमार की ओर से प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दिए गए आवेदन में कहा गया है कि लावापुर नारायण पंचायत निवासी राजेंद्र राय के पुत्र सुजीत कुमार उर्फ जग्गू दादा लगातार कुछ दिनों से विद्यालय पर नशे की हालत में आकर शिक्षकों के साथ गाली-गलौज अभद्र व्यवहार करते हैं।साथ ही गोली मारने की धमकी भी देता है।दिये गए आवेदन में कहा गया है कि जातिसूचक गाली गलौज भी किया जाता है।पत्र में कहा गया है कि 29 अगस्त को विद्यालय के शिक्षक विनोद रजक एवं अवधेश कुमार को सुमित कुमार ने कुर्सी से उठा दिया और स्वयं बैठकर जातिसूचक गाली गलौज किया। 1 सितंबर को भी स्कूल में आकर गाली गलौज एवं रंगदारी की मांग करते हुए रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दिया।बीएलओ कार्य से घर लौट रहे शिक्षक के साथ भी गाली गलौज किया गया।इसी रात में शिक्षक राजीव रंजन के घर पर जाकर गाली गलौज किया एवं गोली मारने की धमकी दिया।इसके अलावा स्कूल पर आकर भी गोली मारने की धमकी दिया।
2 सितंबर शुक्रवार को चेतना सत्र के बाद जब सभी शिक्षक कार्यालय में आकर वर्ग में जाने की तैयारी कर रहे थे तो उसी दौरान शिक्षक उपस्थिति पंजी लेकर फाड़ने का प्रयास किया।धमकी देते हुए कहा कि कुछ आदमी को लेकर आएंगे और सब को गोली मार देंगे।जिस कारण सभी शिक्षक भयभीत हैं जान माल के सुरक्षा की सभी को चिंता है।बताया गया कि सब विद्यालय के सभी शिक्षक विद्यालय बंद कर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय पहुंचे और इस पूरे घटना की सूचना लिखित रूप में दिया।पत्र की प्रतिलिपि महनार थाना की पुलिस,महनार के अनुमंडल पदाधिकारी,प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी दी गई है।आवेदन पर विद्यालय के शिक्षक विनोद रजक,अखिलेश कुमार,उपेंद्र कुमार गुप्ता,मधु कुमारी,ममता कुमारी,कुमारी कामिनी कौशल,अवधेश कुमार राय,राजीव रंजन,मिथिलेश कुमार राय,मोहम्मद जहांगीर, मोहम्मद नूरुल अहमद का भी हस्ताक्षर है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!