Breaking News

भोला बाबू के निधन पर बिदुपुर में किया गया सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन


वैशाली बिदुपुर संवाददाता अभिनय कुमार की रीपोर्ट

स्थानीय बिदुपुर स्थित रामनंदन हाई स्कूल परिसर में पूर्व मंत्री उदय नारायण राय उर्फ भोला बाबू के निधन पर सर्वदलीय श्रधांजलि सभा का आयोजन किया गया। साथ ही साथ भंडारे का भी आयोजन किया गया। जिसमें लोगो ने प्रसाद के तौर पर भोजन ग्रहण की।हजारों लोग भंडारे सह श्रधांजलि सभा मे जुटे।

 मालूम हो कि बीते 25 अगस्त 2022 को राघोपुर बिधान सभा क्षेत्र के भीषम पितामह और विकास पुत्र कहे जाने वाले स्व राय का पटना के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी थी। इनके निधन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव उनके पैतृक आवास पर आकर परिजनों को मिले और सांत्वना दिए थे और अपनी श्रधांजलि अर्पित किए थे।

वही बिदुपुर प्रखंड के भोला बाबू से जुड़े कार्यकर्ताओ ने श्रधांजलि सभा और भंडारे का आयोजन किया। श्रधांजलि सभा मे भोला बाबू के तैल चित्र पर सभी ने बारी बारी से पुष्प अर्पित कर श्रधांजलि दी। साथ ही दो मिनट मौन होकर मृत आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। ब्यास शंकर सिंह अलबेला और लक्ष्मण राय की मंडली द्वारा बारी बारी से लगातार निर्गुण संगीत और भजन की प्रस्तुति की गई।वही भंडारे में सभी को सुस्वादु भोजन परोसना लगातार जारी रहा। श्रधांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए अधिकांश वक्ता भोला बाबू के साथ के संबंध को याद कर भावुक हो गए।वक्ताओं और श्रोताओं की आंखे गमगीन हो गयी।मौके पर कहा गया भोला बाबू राघोपुर के मशीहा थे।जिन्होंने इस बिधान सभा क्षेत्र के कोने कोने में विकास की रौशनी पहुचायी।उनको यहाँ के एक एक ब्यक्ति से निजी लगाव था।जिसके कारण किसी के भी दुख दर्द में ढाल की तरह खड़े दिखते थे। यही नही जिले की राजनीति में उनका शानी नही था। उनके शागिर्दी करने वाले दर्जनों नेता बिधायक मंत्री और ऊंचे ओहदे पर गए। मृदुभासी भोला बाबू के मन मे कभी जाती धर्म का द्वेष नही था। सबको एक समान देखते थे ।सभी से प्रेम और लगाव था राघोपुर में उनकी कमी की क्षतिपूर्ति नही हो सकती है।अपने साढ़े तीन दशक के राजनीतिक कैरियर में सभी के लिये समान कार्य कर वह अमर हो गए।


कार्यक्रम का संचालन पूर्ब प्रखंड अध्यक्ष उदय प्रकाश यादव ने किया सभा मे पूर्ब बिधायक प्रेमा चौधरी, पूर्व जिला पार्षद सुरेश प्रसाद राय, इंजीनियर एस के कर्मवीर, ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन अध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद यादव, राजद प्रदेश महासचिव नागेंद्र प्रसाद सिंह, मुखिया वाजितपुर सुनील कुमार,मुखिया अजय चौधरी,पूर्व प्रमुख जितेंद्र राय,देवराज सिंह, तारकेश्वर प्रसाद, पूर्व उप प्रमुख ब्रज किशोर सिंह, पूर्व मुखिया अशरफी राय, संजीव कुमार, दीनबंधु पासवान, राजद नेता शिवाजी सिंह, शत्रुध्न प्रसाद राय, महेश चौरसिया, ब्यापार मंडल अध्यक्ष चंद्रभूषण कुमार उर्फ टुन्नी लाल राय,अजय यादव, राज कुमार राय, जदयू नेता प्रो उज्ज्वल प्रसाद यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष नित्यानंद सुमन, बलराम गिरी, एजाज अहमद, इंद्रजीत सिंह कुणाल, सत्यप्रकाश यादव,बबलू सिंह, रवि कुमार आदि ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!