Breaking News

दो मोटरसाइकिल की टक्कर में एक 18 वर्षीय युवक की मौत, तीन व्यक्ति घायल


वैशाली:
सहदेई बुजुर्ग/महनार - महनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत चमरहरा से वासुदेवपुर जाने वाली सड़क में नीलगाय के साथ दो मोटरसाइकिल की हुई टक्कर में एक 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई।जबकि तीन व्यक्ति घायल हो गए।घायलों में से दो को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महनार से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर किया गया है।पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु हाजीपुर सदर अस्पताल भेजा है।मृतक ने कल ही अपना जन्मदिन मनाया था।

घटना के संबंध में बताया गया कि महनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत चमरहरा से दारापुर होते हुए वासुदेवपुर जाने वाली सड़क में दारापुर रेलवे गुमटी से कुछ आगे नीलगाय से दो मोटर साइकिलों की हुई टक्कर में महनार थाना क्षेत्र के वासुदेवपुर निवासी बालदेव राय के 18 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार की मौत हो गई।जबकि इस घटना में स्वयं बालदेव राय के साथ ही वासुदेवपुर निवासी लगन राय के पुत्र रितिक कुमार एवं राजापाकर थाना क्षेत्र के राजदेव राय के पुत्र चंद्रकेत कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों में से चंद्रकेत कुमार एवं रितिक कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर किया गया है।बताया गया कि चंद्रकेत कुमार अपने ननिहाल वासुदेवपुर में आया हुआ था।घटना को लेकर बताया गया कि अभिषेक कुमार एवं उसके पिता बालदेव राय के साथ होंडा शाइन मोटरसाइकिल पर सवार थे।बालदेव राय मोटरसाइकिल चला रहे थे।जबकि एक बुलेट गाड़ी पर चंद्रकेत कुमार और रितिक कुमार सवार था।दारापुर रेलवे गुमटी से आगे सड़क पर अचानक नीलगाय आ गया।जिससे दोनों मोटरसाइकल की भिड़न्त हो गई।जिसमें अभिषेक कुमार मोटरसाइकिल से उछल कर पहले सड़क पर और उसके बाद फिर गड्ढे में जा गिरा।जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।जब की मोटरसाइकिल से गिरकर बालदेव राय भी जख्मी हो गए।घटना की सूचना मिलते ही परिवार में मातम छा गया।मृतक अभिषेक कुमार अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था।सोमवार को ही उसका जन्मदिन था।सोमवार की रात में केक काटकर जन्मदिन मनाया था।घर की खुशियां मंगलवार की सुबह गायब हो गई।इकलौता पुत्र अभिषेक की मौत हो गई।वह एक भाई एक बहन में बड़ा था।बताया गया कि वह इंटर में पढ़ रहा था।घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई।सूचना मिलने पर महनार थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम हेतु हाजीपुर सदर अस्पताल भेजा।घायलों के अस्पताल पहुंचने पर अस्पताल में सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। घायलों व मृतकों के स्वजनों के चीख-पुकार से पूरा वातावरण गमगीन हो रहा था।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!