समाजसेवी पंकज यादव ने पंचायती राज मंत्री से मिलकर प्रखंड क्षेत्र की समस्यायों से कराया अवगत
वैशाली: पातेपुर प्रखंड प्रमुख रेणु देवी के पुत्र समाजसेवी राजद के युवा नेता पंकज यादव ने गुरुवार को पंचायती राज मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम से उनके पटना स्थित आवास पर मुलाकात कर पातेपुर प्रखंड क्षेत्र की समस्यायों से अवगत कराया एवं पातेपुर ब्लाक को माॅडल ब्लाक बनाने की मांग मंत्री से की प्रमुख पुत्र पंकज ने मंत्री श्री गौतम को बताया की जिले का सबसे बड़ा ब्लाक पातेपुर आज भी कयी बुनियादी सुविधाओं से महरूम है पातेपुर को माडल ब्लाक बना दिया जाता है तो यहां के लोगों के लिए यह वरदान साबित होगी एवं तेजी से प्रखंड क्षेत्र का सभी क्षेत्रों में विकास होगा।इस अवसर पर उप प्रमुख पुत्र पुर्व मुखिया रविन्द्र राय बब्लू, पंचायत समिति सदस्य भीम राय,नवल किशोर राय, मोहम्मद सितारे आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!