Breaking News

विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर देसी शराब एवं विदेशी शराब बरामद, तीन शराब कारोबारी भी गिरफ्तार


वैशाली: सहदेई
बुजुर्ग/महनार - महनार थाना की पुलिस एवं एंटी लिकर टास्क फोर्स की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए महनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर एक 124 लीटर देसी शराब एवं 14 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है।साथ ही तीन शराब कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है।इस संबंध में बताया गया कि महनार थाना की पुलिस ने महनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत महनार बाजार में नियमित चेकिंग के दौरान एक टेंपो से 120 लीटर देसी शराब बरामद किया।पुलिस छापेमारी के दौरान टेंपो चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।पुलिस ने टेंपो को जप्त कर लिया है।एंटी लिकर टास्क फोर्स और महनार थाना की पुलिस ने संयुक्त रूप से कई स्थानों पर छापेमारी कर 14 बोतल विदेशी शराब एवं देशी शराब बरामद किया।पुलिस ने 4 लीटर देसी शराब के साथ चकेसो से कपन सहनी को गिरफ्तार किया।जबकि गोरीगामा से विदेशी शराब के साथ सतीश कुमार शर्मा एवं विक्की कुमार को गिरफ्तार किया गया है।महनार थाना अध्यक्ष राजन कुमार पांडे ने कहा कि सभी गिरफ्तार लोगों को जेल भेज दिया गया है।उन्होंने कहा कि शराब कारोबारियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जाएगी।शराब का कारोबार करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!