दो महिला से अपराधियो द्वारा 45 हजार और 42 हजार नोट चतुराई से ठगा
वैशाली बिदुपुर संवाददाता अभिनय कुमार की रीपोर्ट
बिदुपुर थाने के बिदुपुर इंडिया बैंक पूर्व इलाहाबाद बैंक से मंगलवार सुबह पुलिस द्वारा रूटीन जांच के कुछ ही देर पश्चात दो महिलाओं से शातिर अपराधियो द्वारा 45 हजार और 42 हजार नोट चतुराई से ठग लिया गया।शिकार हुई दोनो महिलाएं बैंक गेट के बाहर रोती और छाती पीटती रह गई।घटना की सूचना पर स्थानीय बिदुपुर की पुलिस मौके पर पहुची और मामले की छानबीन में जुट गई।ठगी के शिकार महिलाओं के बयान पर पुलिस आगे की कारवाई कर रही है।
बकौल ठगी के शिकार दोनो महिलाएं रंजू देवी,पति प्रमोद सिंह,दिलावरपुर पूर्वी,चंदा देवी,पति आमोद राय,ग्राम खिलवत द्वारा मामले में जानकारी दी गई जिसमे रंजू देवी ने बताया कि वह इंडिया बैंक से 45 हजार रुपये की निकासी करने गई,बैंक में जहा पूर्व से दो युवक मौजूद था जब वह राशि मिलने के बाद पासवुक अपडेट करा बैंक से बाहर निकली एक युवक पहुचा और बगल के ही दुकान के पास निकासी की गई राशि दिखाने को कहा।महिला ने उसे निकासी की गई राशि दी।जिसे देखने के बाद युवक ने फिर उसे थमा दिया और भाग निकला।जब महिला ने युवक द्वारा दी गई राशि को देखा तो उसने सादा कागज का नोटो के आकार का कटिंग किया हुआ कागज था।
वही दूसरी महिला चंदा देवी से बगल के पेठिया के पास जो झोले में 42 हजार रुपया बैंक से निकासी कर ले जा रही थी उससे दो बाइक पर सवार युवक ने झोले छीन लिये।जब महिला जोर जोर से चिल्लाती हुई दोनो युवक के पीछे भागी युवक ने झोला फेक दिया।महिला ने झोले में नोटो के आकार की गड्डी देखी तो उसे लगा कि शायद बदमाश नोट फेंककर भाग गए।लेकिन बेचारी जब राशि मिलाने के लिये गड्डी खोली तो पता चला उसमें सिर्फ सादा कागज के बंडल है।
ठगी कर छिनतई की शिकार दोनो महिलाओं द्वारा बताया गया कि बैंक परिसर में दोनो युवक मौजूद था और टहल रहा था।थानाप्रभारी धनन्जय पांडेय, एसआई सन्तोष कुमार द्वारा बैंक परिसर में महिला से मामले की जानकारी ली गई और बैंक में लगी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया।दोनो महिला के बयान पर पुलिस कारवाई कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!