रिश्वत लेने का आरोप प्रमाणित होने पर पंचायत सचिव को जिलाधिकारी ने किया सेवा से बर्खास्त
वैशाली: हाजीपुर- : जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा के द्वारा रिश्वत लेने का आरोप प्रमाणित होने पर श्री राजबली दास तत्कालीन पंचायत सचिव प्रखंड हाजीपुर को सेवा से बर्खास्त किया गया है । श्री राजबली दास द्वारा 2400 रूपया रिश्वत लेने के आरोप पर उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई चलायी गयी । उन्हें अपने बचाव के पक्ष में नियमानुसार अवसर प्रदान किया गया परन्तु अपने बचाव में श्री दास कोई साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर सके । जिलाधिकारी के द्वारा निर्गत आदेश में उल्लेखित है कि ऐसी स्थिति में आपराधिक एवं फौजदारी मामलों का बगैर इन्तजार किये भ्रष्ट आचरण , कर्त्तव्यहीनता एवं दुश्चरित्रता के लिए काठोरतम दण्ड आवश्यक हो गया है तथा ऐसे भ्रष्ट लोक सेवक को सरकारी सेवा में बने रहने का कोई औचित्य नहीं है । ताकि अन्य सरकारी सेवक को अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों के निर्वाहन में भ्रष्ट आचरण जैसे कुकृत्य से बचकर ईमानदारी पूर्वक सेवा भाव से सरकारी कार्यों के सम्पादन करने की सीख मिल सके । श्री दास के विरूद्ध हुयी कार्रवाई के अतिरिक्त कुल आठ लिपिकों के विरुद्ध भी विभागीय कार्रवाई चल रही है । इसमें श्री रामप्रवेश राय सेवा निवृत्त हो चुके हैं । इनके अतिकरक्त श्री राम बाबू राय लिपिक अंचल कार्यालय , लालगंज , श्री सत्येन्द्र प्रसाद राय उच्च वर्गीय लिपिक अंचल कार्यालय , जन्दाहा , श्री सुरेश राम लिपिक प्रखंड कार्यालय , पातेपुर श्री गिरीश कुमार नि० व० लि० अचल कार्यालय पटेढ़ी बेलसर , पार्थ आनन्द नि० व० लि० अनुमंडल कार्यालय हाजीपुर , धर्मेन्द्र कुमार नि० व० लि० अंचल कार्यालय हाजीपुर , श्री बृजनन्दन यादव , प्रखंड कार्यालय , जन्दाहा पर विभागीय कार्रवाई चलायी जा रही है । जिला स्थापना शाखा के द्वारा बताया गया है कि 11 राजस्व कर्मचारी एवं अमीन , 5 . जन सेवकों के विरूद्ध भी कार्रवाई चल रही है । इसके अतिरिक्त 07 पदाधिकारियों के विरूद्ध प्रपत्र के गठित कर उनके संबंधित विभाग को भेजा गया है । जहाँ पर विभागीय कार्रवाई चलायी जा रही है । जिलाधिकारी के द्वारा स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि पदाधिकारी एवं कर्मी स्वच्छ आचरण , ईमानदारी और पूर्ण पारदर्शिता के साथ कार्यो का निष्पादन कर मिशाल कायम करें ताकि आमजन को उसका लाभ मिल सके और जिले में विकास के कार्यों को गति दी जा सके ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!