शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन पूरे विधि-विधान से माँ शैलपुत्री की हुई पूजा
वैशाली: शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन लालगंज प्रखंड क्षेत्र के शहर से लेकर गांव में माँ दुर्गा के प्रतिमा स्थापित स्थलों पर कलश स्थापना को लेकर सोमवार को सुबह से ही काफी चहल-पहल रही। प्रथम दिन पूरे विधि-विधान से घरों व प्रतिमा स्थलों पर माँ शैलपुत्री की पूजा आराधना भक्तगण द्वारा की गई। वही सैंकड़ो की संख्या में श्रद्धालु नारायणी नदी के बसंता जहानाबाद घाट पर स्नान कर वहां से कलश एवं अन्य बर्तनों में जल और मिट्टी, बालू लाकर अपने अपने घरों में कलश की स्थापना की। तो कई लोगो ने रामचरितमानस का नवाह परायण शुरू किया तो कुछ लोगो ने दुर्गा सप्तसती का, कुछ लोगो ने प्रतिदिन सुंदरकांड के पाठ का संकल्प लिया।
ईस अवसर पर हो रहे पाठ से लालगंज नगर परिषद क्षेत्र एवं देहाती क्षेत्रो का वातावरण भक्तिमय हो गया है। इस दौरान लालगंज के शहरी क्षेत्र से लेकर गांव देहात के चौक चौराहे तक मूर्ति स्थापित करके पूजा शुरू की गई। कुछ जगह पंडाल का निर्माण हो रहा है। बारिस के मौसम को देखते हुए निर्माण कार्य जोरो पर है। जिससे कि स्थापित मूर्ति को सुरक्षित किया जा सके. इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए लालगंज थानाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि लालगंज थाना क्षेत्र में 39 एवं कर्ताहाँ थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना क्षेत्र में 09पूजा समितियों को लाइसेंस निर्गत किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!