वर्षों से फरार अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
वैशाली: महुआ थाना कांड संख्या 305/2009 df 22/07/2009 413/414 1PC के अभियुक्त वनरंगी राय प० जनंदन राय सा० सहसिया Ward स . 13 लालगंज को गिरफ्तार कर न्यायिक हिमासन में भेजा गया है। मिली जानकारी के अनुसार यह अभि , विगत 13 वर्षों से फिरार था । विगत 13 वर्ष पूर्व ट्रक लूट कांड के बरामदगी होने संबंधी मामला में , Wanted था । वही महआ थाना कांड संख्या 743/21 के अभियुक्त 1 वर्ष से फरार अभियुक्त रामवावु राय सा फुलार को गिरफ्तार कर हिरासत में भेजा गया।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!