सरपंच एवं पंच के साथ अभद्र व्यवहार एवं धमकी दिए जाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज
वैशाली: पातेपुर थाना क्षेत्र के चांदपुर फतह पंचायत के सरपंच एवं पंचों के साथ अभद्र व्यवहार एवं धमकी दिए जाने के बाद चांदपुर फतह पंचायत के सरपंच नरेश राय ने सभी पंचों का हस्ताक्षरित आवेदन आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए थाने में दिया था सरपंच के द्वारा पुलिस को दिए गए आवेदन के दस दिन से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी पुलिस के द्वारा प्राथमिकी नहीं दर्ज करने एवं आरोपीयों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं करने से वहां के सरपंच एवं पंच भयभीत हैं एवं आरोपीयों के हौसले बुलंद हैं सरपंच एवं पंचों को मामले को रफा दफा करने की धमकी आरोपीयों के द्वारा दी जा रही है। दस दिन पुर्व थाने में दिए आवेदन में
सरपंच नरेश राय के द्वारा आरोप लगाया गया था कि शेरपुर शंकरदास गांव निवासी रामसागर साह की पत्नी शीला देवी के द्वारा ग्राम कचहरी में गांव के ही स्वर्गीय हृदय नारायण साह के पुत्र सतीश साह व विभुति साह एवं अन्य के विरुद्ध आवेदन दिया गया था। आवेदिका के आवेदन के आलोक में पंचों के साथ आरोपी के दरवाजे पर मामले की सत्यता की जांच करने पहुंचे तो आरोपी ने सरपंच एवं पंचों के सामने ही आवेदिका के साथ गाली गलौज, धक्का मुक्की,हाथा पाई करने लगा। इस पर सरपंच एवं पंचों के द्वारा समझाने का प्रयास किया गया तो आरोपी के द्वारा सरपंच एवं पंचों के साथ भी गाली गलौज करते हुए धमकी देने लगा कि आप लोग यहां से चलें जाइए वरना आप लोगों की भी हत्या कर देंगें एवं वह अपने घर से तलवार निकाल कर भांजने लगा जिससे एक सरपंच भी बाल बाल बच गए। आरोपी की यह हरकत देख कर भयभीत सरपंच एवं पंच वहां से किसी प्रकार जान बचा कर भागो। सरपंच एवं पंचों को भागता हुआ देख आरोपी ने धमकी भरे स्वर में कहा की भाग कर कहां जाओगे तुम लोगों को खोज खोजकर जान से मार देंगे। सरपंच नरेश राय एवं सभी पंचों के हस्ताक्षरित थाने में दिए थे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!