रेखा देवी विद्यापीठ का छठा स्थापना दीवस पर भव्य समारोह का आयोजन
वैशाली: पातेपुर प्रखंड क्षेत्र के बस्ती खोवाजपुर पंचायत के चक अब्दुल इस्लाम गांव स्थित रेखा देवी विद्यापीठ का छठा स्थापना दीवस भव्य समारोह का आयोजन कर मनाया गया। समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख रेणु देवी, मुखिया ऊषा गुप्ता, सरपंच रुसी देवी , विद्यापीठ के निदेशक विरेन्द्र राय, प्रिंसिपल धीरज कुमार उर्फ राजा, पंचायत समिति सदस्य गणेश राय, प्रमुख पुत्र पंकज कुमार राय , धर्मेंद्र यादव, आदि ने संयुक्त रूप से केक काटकर किया। समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथियों को निदेशक के द्वारा अंगवस्त्र देकर एवं फुल माला पहनाकर स्वागत किया। स्थापना दिवस समारोह में विधापीठ के छात्र छात्राओं के द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसे देखकर उपस्थित सैकड़ों लोग मंत्रमुग्ध हो गए। इस अवसर पर उप प्राचार्य अंजलि सिन्हा,आदी के साथ ही सभी शिक्षक शिक्षिका एवं भारी संख्या में छात्र छात्राओं के साथ अभिभावक एवं क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित थे।
उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए प्रमुख रेणु देवी ने कहा की सुदुर ग्रामीण क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर रेखा देवी विद्यापीठ एक सराहनीय कार्य कर रहा है इसके लिए विद्यापीठ की जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है यह विधापीठ छात्रों के भविष्य को संवारने के लिए बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!