महुआ में बीजेपी के खिलाफ जदयू का सतर्कता एवं जागरूकता मार्च
वैशाली: बीजेपी के खिलाफ महुआ में जदयू कार्यकर्ताओं ने सतर्कता एवं जागरूकता मार्च निकाला. यह मार्च महुआ के फुदेनी चौक से निकाला गया. इस मार्च का नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष विनोद कुमार सुमन ने किया.यह मार्च पातेपुर रोड, समस्तीपुर रोड, मुजफ्फरपुर रोड, थाना चौक, जवाहर चौक होता हुआ गांधी स्मारक चौक पहुंचा. इस दौरान जदयू कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि बीजेपी विकास विरोधी है सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने को लेकर हमेशा साजिश करती है.
कार्यकर्ताओं ने कहा कि बिहार में उसकी यह साजिश सफल नहीं होगी। हम लोग बीजेपी को चुनाव में मुंहतोड़ जवाब देंगे. वही कार्यकर्ताओं ने कहा कि नीतीश कुमार विकास पुरुष है. इस बार हम लोगों को मिलकर उन्हें देश का प्रधानमंत्री बनाना है.तभी देश विकसित हो सकेगा. इस कार्यक्रम में जदयू के प्रदेश महासचिव डॉ आसमा परवीन, गनौर सिंह, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अजय भूषण दिवाकर, मुन्ना अंसारी, बृजनंदन पप्पू, दीपक कुमार, धर्मेंद्र सिंह, दिनेश पासवान, उमेश कुशवाहा, संजय कुमार, मोहम्मद इम्तियाज सहित अन्य लोग शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!