यूनिवर्सिटी द्वारा भेजी गई प्रथम सूची का नामांकन 3 सितंबर तक
वैशाली: महुआ, डिग्री कॉलेजों में बीए पार्ट वन के नामांकन की रफ्तार काफी धीमी होने से कालेज प्रशासन चिंतित है। यूनिवर्सिटी द्वारा भेजे गए प्रथम सूची का नामांकन आगामी 03 सितंबर तक होगा। बताया गया कि कई कारणों से विद्यार्थी ग्रामीण क्षेत्र के कॉलेजों में नामांकन कराने से कतरा रहे हैं। जिससे कॉलेजों में नामांकन की रफ्तार काफी धीमी चल रही है।
बुधवार को यहां डिग्री कॉलेजों से मिली जानकारी के अनुसार बीए पार्ट वन का नामांकन को लेकर यूनिवर्सिटी द्वारा प्रथम सूची भेजी गई है। सूची के अनुसार नामांकन कार्य जारी है। हालांकि नामांकन की प्रक्रिया काफी धीमी होने से कॉलेज प्रशासन सख्ते में भी है कि उनका सीट फुल होगा या नहीं। प्रथम सूची का नामांकन बीते 22 अगस्त तक ही करना था। लेकिन नामांकन की प्रक्रिया धीमी होने कारण तिथि को बढाकर 03 सितंबर तक कर दी गई है।
निरसू नारायण कॉलेज सिंघाड़ा के द्वारा बताया गया कि बीते 22 अगस्त तक ही प्रथम सूची का नामांकन तिथि तय की गई थी। हालांकि उन्हें दिए गए 1300 नसूची में उक्त तिथि तक 600 ही नामांकन हुए थे। अभी भी नामांकन की गति काफी धीमी है। कॉलेज के प्राचार्य नंदकिशोर चौधरी व नामांकन प्रभारी शिवशरण सिंह के अलावा प्रो अरुण कुमार आदि बताते हैं कि अब नामांकन की प्रक्रिया सीधी नहीं होने के कारण विद्यार्थी परेशान चल रहे हैं। ग्रामीण इलाके के कॉलेज में बाहरी विद्यार्थी नामांकन कराने से हिचकते हैं।
उन्हें ग्रामीण क्षेत्र में आने के लिए कई समस्याएं आती है। अब विश्वविद्यालय द्वारा भेजी गई सूची के अनुसार ही नामांकन करना है। उन्होंने यह भी बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए यह कॉलेज स्थापित किया गया था। लेकिन अब नामांकन प्रक्रिया जटिल होने से विद्यार्थी परेशान चल रहे हैं। ग्रामीण इलाके के विद्यार्थियों को दूरदराज के कॉलेज में नामांकन की सूची भेजी जाती है। जिससे वे नामांकन नहीं करा पाते। यहां कई विद्यार्थियों ने भी बताया कि उन्हें दूर के कॉलेज में नामांकन के लिए सूची जारी की गई है। जहां वह नामांकन करा नहीं सकते। उन्हें उतनी दूर कालेज में नामांकन करा कर पढ़ाई करने की हैसियत नहीं है। इसके साथ ही विद्यार्थी कई परेशानियों से गुजर रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!