विगत एक सप्ताह के अन्दर वैशाली जिलान्तर्गत घटित महत्वपूर्ण घटना
वैशाली:- दिनांक 18.09.2022 को प्रातः 04:00 बजे बेबी देवी , उम्र 44 वर्ष , पति- संजय साह , सा ० अन्धरवारा , थाना- राजापाकड़ (बरॉटी ओ0 पी0) , जिला वैशाली अपने घर से प्रति दिन की भाँति अपने लड़के के साथ टहलने एवं फूल तोड़ने के लिए जा रही थी , इसी दौरान ग्राम असमतपुर के पास मोटरसाईकिल पर सवार तीन अज्ञात अपराधकर्मी मोबाईल छीनने के लिए उसका पीछा करने लगे।
बराँटी ओ ० पी ० की गश्ती गाड़ी सड़क पर महिला को दिखाई दी , जिसको देखकर महिला ने साहस दिखाते हुए अपराधकर्मियों से उलझ गई। इसी दौरान अपराधकर्मियों द्वारा महिला को कंधे में गोली मार दिया गया है । घटनास्थल पर तुरन्त गश्ती गाड़ी पहुँची तब तक तीनो अपराधकर्मी फरार हो गये । घायल बेबी देवी को ईलाज हेतु सदर अस्पताल , हाजीपुर में भर्ती कराया गया है । उक्त घटना के संबंध में बरोंटी ओ ० पी ० कांड सं0-337 / 22 , दिनांक 18.09.2022 , धारा -393 भा 0 द 0 वि 0 एंव 27 आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत कांड अंकित किया गया है । कांड में अग्रतर कार्रवाई एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु ओ ० पी ० अध्यक्ष बरॉटी ओ ० पी ० को आवश्यक निर्देश दिया गया है । दिनांक- 18.09.2022 की रात्रि करीव 08:30 बजे नगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत आदर्श हॉस्पीटल एवं वार्ड पार्षद अजय कुमार के घर के बीच सड़क पर एक बाईक पर सवार दो व्यक्ति जो हेलमेट पहने हुए थे 02-03 राउण्ड फायरिंग किये तथा वहाँ से फरार हो गये ।
घटना के संबंध में नगर थाना कांड सं0- 708/22 दिनांक -19.09.2022 धारा -307 / 160 / 506 / 504 / 34 भा 0 द 0 वि 0 एवं 27 आर्म्स एक्ट अंकित किया गया है । कांड में अग्रतर कार्रवाई एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु पु ० नि ० सह थानाध्यक्ष नगर , हाजीपुर को आवश्यक निर्देश दिया गया दिनांक 18.09.2022 महनार थाना अन्तर्गत लावापुर पचरूखी ग्राम में दीपक कुमार उर्फ जंगली राय ने अपने पिता हरगोविन्द राय को आपसी विवाद में गोली मार दिया गया जिनका सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र महनार में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है । इस सन्दर्भ में महनार थाना कांड सं0-267 / 22 , दिनांक -18.09.2022 धारा -302 भा 0 द 0 वि 0 एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है । कांड में अग्रतर कार्रवाई करने हेतु आवश्यक निर्देश पु ० नि ० सह थानाध्यक्ष महनार को दिया गया है ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!