Breaking News

शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यालय केछात्र छात्राओं के बीच प्रतियोगिता का आयोजन


वैशाली: 
हाजीपुर जिला विधिक सेवा प्राधिकार,हाजीपुर वैशाली के तत्वावधान में पारा विधिक सेवक संतोष कुमार और अमरेश कुमार और चन्द्रशेखर कुमार के संयुक्त नेतृत्व में लालगंज के प्रोजेक्ट बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, जलालपुर में शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रतियोगिता के सफ़ल प्रतिभागियों के बीच प्रशस्ति पत्र वितरण किया गया।कार्यक्रम का संचालन प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रणय शंकर कुमार ने किया। आज़ादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में विद्यालय के छात्राओं के बीच निबंध लेखन प्रतियोगिता,पेंटिंग प्रतियोगिता, स्लोगन लेखन प्रतियोगिता सहित अन्य तरह के प्रतियोगिता आयोजित किये गये। निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नैनशी कुमारी, द्वितीय स्थान पर पुतुल कुमारी तृतीय स्थान पर अमृता कुमारी आने के बाद बाद तीनो प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।वहीं पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सुरभी कुमारी, द्वितीय स्थान शब्बू कुमारी ,तृतीय स्थान पर नैनशी कुमारी को चुना गया। इस दौरान पीएलभी संतोष कुमार ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा शैक्षणिक संस्थानों व सभी थानों पर कानूनी जानकारी मुहैया कराने को लेकर मुफ्त विधिक सहायता केंद्र की स्थापना की गई हैं।इस केंद्र के माध्यम से समय समय पर न्यायिक अधिकारियों, पैनल अधिवक्ताओं एवं पीएलभी द्वारा लोगों को कानूनी अधिकारों की जानकारी दी जाती हैं।साथ ही बच्चों को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी जाती हैं। कार्यक्रम में शिक्षक सतीश कुमार,देवानंद शर्मा, डॉ कुमारी ममता,डॉ भारती झा, अनुपमा सिन्हा, संगीता कुमारी,कृष्णा साह, सरोज कुमार ,विकास रंजन,अजय कुमार अंजनी ,जितेन्द्र चौधरी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!