Breaking News

भू समाधान एक्ट की जानकारी के लिए कार्यशाला का आयोजन


वैशाली: 
हाजीपुर जिला अधिकारी श्री यशपाल मीणा के द्वारा समाहरणालय सभागार में वैशाली जिला के सभी अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारियों (एसएचओ) को भू समाधान अधिनियम की जानकारी देने के लिए कार्यशाला प्रशिक्षण का आयोजन किया गया इस कार्यशाला में उपस्थित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए जिलाअधिकारी ने कहा कि सरकार हर हाल में भूमि विवादों का निपटारा चाहती है और जिला प्रशासन भी इसके लिए कृत संकल्पित है।

 यह अधिनियम इसलिए बनाई गई है कि ताकि भूमि विवादों के निपटारे में तेजी लाई जा सके जिलाधिकारी ने कहा कि अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी ठीक तरीके से अधिनियम को समझ ले और सरजमी पर इसे क्रियान्वित करें सरकार के द्वारा यह अधिनियम इसलिए बनाया गया है ताकि विवादों की निगरानी सरकार के स्तर पर हो सके जिलाअधिकारी ने कहा कि इसकी समीक्षा गृह विभाग के द्वारा की जाएगी उन्होंने कहा कि प्रत्येक शनिवार को थाने पर होने वाली अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारियों की बैठक में अब खानापूर्ति नहीं चलेगी बल्कि स्पष्ट आदेश निर्गत कराना होगा जिलाधिकारी ने कहा कि भू समाधान अधिनियम का प्रयोग करते हुए भूमि विवादों के प्राप्त आवेदनों का पूरी स्पष्टता के साथ ससयम निष्पादन किया जाए।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!