Breaking News

महुआ में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस समारोह


वैशाली:
महुआ जिस प्रकार खाली कच्ची मिट्टी को कुम्हार आकार देकर उससे सुंदर वस्तुएं बनाता है और उस मिट्टी की कीमत कई गुणा ज्यादा तक बढ़ जाती है, उसी प्रकार गुरु अपने शिष्य के जीवन को आकार देकर उसकी कीमत को बढ़ाता है।उपयुक्त बातें 12 वर्षो से शिक्षा के अलख जगा रहे हरपुर ओस्ती ,महुआ में अवस्थित आर्यन सेंट्रल स्कूल के निदेशक दीपक कुमार ने विद्यालय में आयोजित शिक्षक दिवस समारोह के मौके पर बच्चों को संबोधित करते हुए कहे।वही प्रिन्सिपल हेमा वर्मा ने बच्चों के बीच शिक्षक दिवस के महत्व को समझाते हुए कहा कि शिक्षक एक पेड़ की तरह होता है,जो अपने सभी विद्यार्थियों पर ज्ञान की छांव हमेशा बनाए रखता है।इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए। 

जिसमे राजनंदनी, आराधना, पलक, प्रिती, सोनम, अरण्या, नाब्या, आरव, शिवम, करण इत्यादि छात्र छात्राओं ने अपने जलवे बिखेरे।कार्यक्रम की शुरुआत डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैल चित्र पर विद्यालय के निदेशक एवं प्राचार्य द्वारा माल्यार्पण कर हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में नेहाल कुमार,दीपक सिंह,विकाश कुमार,संजीव कुमार सोनी,अंजली,मुस्कान आदि का सराहनीय योगदान रहा। 

वही सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेले वाले बच्चों को विद्यालय द्वारा मेडल शील्ड देकर सम्मानित किया गया।वहीं महुआ के संत जोसेफ स्कूल महुआ,गुरुकूल एकेडमी महुआ, ज्ञान ज्योति गुरुकुलम सिंघाड़ा,ऑक्सफोर्ड स्कूल महुआ, संत जेवियर स्कूल कुशहर, आदर्श मध्य विद्यालय महुआ बालक, आदर्श मध्य विद्यालय मिर्जानगर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय फुलवारिया पश्चिमी, पूर्वी, मध्य विद्यालय महुआ कन्या,नवसृजित प्राथमिक विद्यालय महुआ मुकुंदपुर पश्चिमी,इंटर केमेस्ट्री क्लासेज पुरानी बाजार महुआ के के साथ साथ अनेकों विद्यालयों और कोचिंग संस्थान में भी शिक्षक दिवस समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!