Breaking News

सड़क की स्थिति बद से बदतर


वैशाली:
सहदेई बुजुर्ग/महनार - राज्य में सरकारें आई,गई।महनार में जनप्रतिनिधि चुनाव जीतते रहे,हारते रहे।सब कुछ बदला लेकिन नहीं बदली तो महनार चमरहरा रेलवे स्टेशन के निकट से सलहा जाने वाली सड़क की तकदीर।वर्षो से यह सड़क जर्जर हालत में ही पड़ी हुई है।चमरहरा से लेकर सलहा तक यह सड़क कब पूरी बनी शायद ही किसी को याद हो।केवल मरम्मत के नाम पर खानापूर्ति कर दी जाती है।लेकिन सब कुछ पुनः सामान्य हो जाता है।

महनार रेलवे स्टेशन के निकट से सलहा जाने के लिए लगभग सात किलोमीटर लंबी सड़क है।यह सड़क सलहा में जाकर एनएच 322 में मिलती है।यानी चमरहरा से सलहा जाने बाली यह सड़क महनार को सीधे एनएच 322 से जोड़ती है।इस कारण इस सड़क का विशेष महत्व है।साथ ही यह सड़क महनार प्रखण्ड के नारायणपुर ढेड़पुरा,जावज,महम्मदपुर,सहदेई बुजुर्ग प्रखण्ड के सलाह एवं जंदाहा आदि सहित अन्य स्थानों से महनार आने जाने के लिए यह एकमात्र महत्वपूर्ण सड़क है।जंदाहा से लेकर महनार प्रखंड एवं सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के लोग अपने प्रियजनों के दाह संस्कार के लिए महनार गंगा घाट इसी सड़क से होकर आते जाते हैं।इसके अलावा भी इस सड़क का यातायात के लिए विशेष महत्व है।लेकिन इन सब के बावजूद भी यह सड़क लगातार सरकारी उपेक्षा का शिकार रहा है।हालत यह है कि इस सड़क पर पैदल चलना भी जान जोखिम में डालने के समान है।

गड्ढे में सड़क है या सड़क में गड्ढा जब आप इस सड़क पर चलेंगे तो यह तय कर पाना मुश्किल होगा।कहां सड़क अच्छी है और कहां खराब इसका आकलन ही नहीं हो पाएगा।क्योंकि इस सड़क में एक से दो फीट भी ऐसी जगह नहीं है जहां छोटे या बड़े गड्ढे में बने हो।बरसात के दिनों में सड़क खराब हो जाने के बाद महनार की विधायक बिना सिंह की पहल पर इस सड़क की मरम्मत की गई।लेकिन मरम्मत के नाम पर गड्ढों में ईट भरकर खानापूर्ति कर ली गई।

लेकिन इस सड़क के दिन नहीं बहुरे।बताया जाता है कि यह सड़क ग्रामीण कार्य विभाग के अंतर्गत आता है।लेकिन अब इस सड़क को पीडब्ल्यूडी को सौंपने की बात सामने आ रही है।लेकिन इसको लेकर कोई भी स्पष्ट जानकारी किसी के पास नहीं है।यह सड़क कब बनेगी।बनेगी भी या नहीं।ऐसे अनगिनत सवाल है,जो यहां के लोगों के मन में हैं।इस सड़क की दुर्दशा को लेकर संजय चौधरी,बिपिन कुमार राय,संतलाल राय,कृष्णा राय,मिथिलेश कुमार गुप्ता,अन्नू पासवान,मिंटू सिंह,धीरेंद्र सिंह आदि ने चिंता व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन,स्थानीय प्रशासन एवं राज्य सरकार से मांग किया है कि अविलंब इस तरह का निर्माण कार्य कराया जाए ताकि लोगों को आने-जाने में कठिनाई नही हो।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!