Breaking News

पल्स पोलियो अभियान को लेकर टिका कर्मियों की बुलाई गई समीक्षा बैठक


वैशाली:
पातेपुर पीएचसी परिसर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अवनी कुमार के नेतृत्व में प्रखंड में चल रहे पल्स पोलियो अभियान को लेकर टिका कर्मियों की समीक्षा बैठक बुलाई गई।बैठक में सीडीपीओ वशु श्री के साथ डब्लू एच ओ के मॉनिटर मनोज कुमार, बीसीएम शुशील कुमार, डीएसएम संजीव लाल,डॉ गौरब कुमार समेत अभियान के सभी सुपरवाइजर भी मौजूद रहे। पातेपुर पीएचसी परिसर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अवनी कुमार के अध्यक्षता में प्रखंड में चल रहे पल्स पोलियो अभियान को लेकर अभियान के सुपरवाइजरों की समीक्षा बैठक बुलाई गई। बैठक में डब्ल्यू एच ओ के मॉनिटर मनोज कुमार ने सभी सुपरवाइजरों से पोलियो अभियान के दौरान हुए टीकाकरण को लेकर आवश्यक जानकारी ली। इस दौरान क्षेत्र में बच्चों को दी जाने वाली पोलियो के खुराक, दवा का कोल्डचैन मेन्टेन करने के साथ साथ सभी टोलों मुहल्लों एवं खासकर खानाबदोश समाज के बच्चों को दी गई खुराक के संबंध में विस्तृत जानकारी ली।

 इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अवनी कुमार ने बताया कि प्रखंड में 19 सितंबर से 24 सितंबर तक चलने वाली पल्स पोलियो अभियान के दौरान पांच साल तक के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक सुनिश्चित कराने के लिए सभी सुपरवाइजरों को सख्त निर्देश दिया गया।समीक्षा बैठक में उपस्थित सुपरवाइजरों को निर्देश देते हुए कहा गया कि किसी भी क्षेत्र में एक भी बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित न रहे इसके लिए पूर्ण रूप से समर्पित होकर अभियान को सफल बनाना है प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर अवनी कुमार ने कहा कि प्लस पोलियो अभियान में कोताही बरतने वाले कर्मचारियों को बख्शा नहीं जाएगा जो कर्मचारी लापरवाही बरतते हैं उनके विरुद्ध डीएम एवं डब्लु एच ओ के वरिय पदाधिकारी को लिखा जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!