Breaking News

चौबीस घण्टे के पश्चात भी नही मिल पाया गंगा नदी में डूबने बाले युवक का शव


वैशाली बिदुपुर संवाददाता अभिनय कुमार की रीपोर्ट 

 बिदुपुर थाने के रामदौली सूरदास घाट गंगा नदी में बीते  शनिवार  को अपराह्न डूबने बाले युवक 27 वर्षीय युवक विवेक,पिता राजेन्द्र दास का शव हादसे के चौबीस घण्टे के पश्चात भी नही मिल पाया।जबकि रविवार को सुबह से ही एसडीआरएफ की टीम के साथ स्थानीय मछुआरों के गोताखोर नदी में शव की तलाश में जुटे रहे।वही एसडीआरएफ की टीम द्वारा शव तलाशी के दरम्यान सैंकड़ो स्थानीय लोग घाट पर देखे गए
विदित हो कि बीते शनिवार को घर मे हुई कहासुनी के बाद युवक विवेक कुमार ने तैरना नही जानते हुए सम्बन्धित घाट पर आकर गंगा नदी में छलांग लगाई,नदी के तीब्र धार में में फसने से उसकी डूबने से मौत की चर्चा सुनने को मिली।

जिसके उपरांत स्थानीय लोगो के सूचना पर मौके पर स्थानीय बिदुपुर प्रशासन पहुची।और मृतक के शव की खोज शुरू हुई।सन्ध्या होने के कारण एसडीआरएफ की टीम नही पहुच पाई।वावजूद रविवार सुबह से टीम का सर्च अभियान शुरू हुआ लेकिन देर शाम तक मृतक युवक का शव बरामद नही हो पाया।एसडीआरएफ की टीम और स्थानीय गोताखोरों ने अंदेशा जाहिर किया कि नदी के तेज वहाब में मृतक युवक का शव बहकर दूर चला गया हो।मृतक का शव दूसरे दिन भी नही मिलने से घरवाले परेशान है और उसके आगे की अंत्येष्टि आदि की प्रक्रिया रुकी हुई है। इस सम्बन्द्घ मे थानाअध्यक्ष धनन्जय कुमार पांडेय ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम सहित स्थानीय गोताखोर लगातार प्रयास में जुटे है।युवक के शव का खोज जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!