स्नैचिंग कर भाग रहे दो अपराधी को खदेड़ कर ग्रामीणों ने पकड़ पुलिस को सौंपा
वैशाली: बिदुपुर थाना क्षेत्र में स्नैचिंग की घटना में तेजी आयी है पुलिस इसको रोकने में नाकाम साबित हो रही है मंगलवार को महज दो किलोमीटर के बीच मे स्नैचर द्वारा दो महिलाओं के सोने के चेन झपट्टा मार कर ले भागे इसमें से एक घटना में महिला द्वारा शोर मचाने पर ग्रामीणों ने बाइक से खदेड़ कर दो उचक्कों को पकड़ लिया जबकि उसका एक साथी भागने में कामयाब रहा ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए दोनों उचक्कों को पुलिस को सुपुर्द कर दिया मिली जानकारी के अनुसार हाजीपुर महनार मुख्य मार्ग पर बिदुपुर थाना क्षेत्र के खिलवत पेट्रोल पंप से पचास मीटर की दूरी पर राशन की दुकान के पास गांव के ही शांति देवी पति ललित सिंह गयी।
जैसे ही दुकान के पास पहुँची की बाइक पर सवार तीन स्नैचर में से एक ने उनके गले के सोने के चेन को झपट्टा मार कर नोच लिया और खिलवत गांव के चौर के रास्ते से भागा इधर महिला के शोर मचाने पर गांव के लोगो ने तुरत बाइक पर सवार होकर उचक्कों का पीछा किया जिसे कुछ दूरी पर जाकर तीन में से दो उचक्कों को पकड़ लिया और उसे खिलवत पेट्रोल पंप के पास लाया गया और घटना की सूचना बिदुपुर थाने को दी गयी ग्रामीणों ने दोनों उचक्कों को पुलिस को सुपुर्द कर दिया गिरफ्तार रितेश कुमार पिता टुनटुन राय सहदेई थाना क्षेत्र के नयागांव अठाईस टोला का रहने वाला बताया गया है।
जबकि दूसरा आदित्य कुमार पिता राजेश ठाकुर उसी थाना क्षेत्र के सुलतानपुर गांव का रहने वाला बताया गया है पुलिस दोनों से पूछताछ कर उसके तीसरे साथी का भी नाम उगलवा लिया पुलिस को इन दोनों के पास से छीने गए सिकड़ी बरामद नही हुआ इस घटना स्थल से महज दो किलोमीटर दूर बिदुपुर बाजार स्थित गांधी चौक के पास हनुमान मंदिर में सुबह का प्रणाम करने गए दिलावरपुर पश्चिम की शांति देवी पति विद्यानाथ शर्मा को बाइक पर सवार तीन उचक्कों ने गले का सोने का चेन झपट्टा मार कर ले भागा स्नैचर किये गए दोनों सिकड़ी का मूल्य एक लाख से अधिक बतायी गयी है पुलिस ने दोनों घटना में दो एफआईआर दर्ज कर तीसरे स्नैचर की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!