जन सुराज अभियान ने वैशाली में पकड़ा जोर,चेहराकलां प्रखंड समिति गठित
हाजीपुर(वैशाली)जन सुराज अभियान के तहत वैशाली जिले के चेहरा कलाँ प्रखंड में एक महत्वपूर्ण आमसभा का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता ज़िला परिषद सदस्य प्रमोद झा ने की।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जन सुराज अभियान के जंदाहा प्रखंड अध्यक्ष शिक्षक अमर कुमार (संस्थापक आदर्श तरुण जागरण संस्थान,जंदाहा) व जन सुराज अभियान के नवमनोनीत अध्यक्ष अरशद हुसैन (मुखिया बख़री पंचायत) उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में लोकतांत्रिक तरीके और सर्वसम्मति से चेहराकलां प्रखंड समिति के सभी सदस्यों का चयन हुआ।जन सुराज अभियान से निरंतर हर वर्ग के लोग जुड़ते जा रहे हैं, समर्थन बढ़ता जा रहा है, लोग स्वेच्छा से और बिहार की बेहतरी के लिए इस अभियान से जुड़ रहे हैं।जन सुराज अभियान की चेहरा कलाँ प्रखंड समिति में साक़िब अनवर, प्रमोद झा,डॉक्टर रामू राय, डॉक्टर आफ़ताब आलम,गुलशन ख़ातून,डॉक्टर नवल कुमार,तुलसी साह,सुरेश कुमार चौधरी,रवि भूषण कुमार व अन्य समेत कुल 41 सदस्यों का सर्वसम्मति से चयन किया गया। पूर्व जिला परिषद सदस्य आभा राय को लोकतांत्रिक तरीके से समिति का अध्यक्षा चुना गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्यn समिति सदस्यों ने आभा राय को समिति की अध्यक्षा चुने जाने पर फूल माला पहनाकर बधाई दी।इस कार्यक्रम में 'जन सुराज' से जुड़े अविनाश कुमार,पप्पू प्रकाश,सुबोध पटेल,अभिषेक कुमार,निशांत पटेल,अवधेश पासवान,मनोज पासवान,नंद किशोर राय,रंजित सिंह, शत्रुघन शर्मा,अखिलेश राय सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!