Breaking News

महुआ पुलिस को मिली बड़ी सफलता


वैशाली:
महुआ पिछले 13 वर्षों से महुआ थाना के दो कांड से फरार चल रहे अभियुक्त बजरंगी राय को लालगंज थाना क्षेत्र सररिया गांव से लालगंज पुलिस के सहयोग से महुआ पुलिस ने किया गिरफ्तार। खबर के मुताबिक महुआ थाना कांड संख्या 209/09 धारा 395,397,305/09,413,414, 34भादवि के फरार अभियुक्त बजरंगी राय पिता बृजनंदन राय ग्राम सररीया लालगंज को महुआ थाना के तेज तर्रार महुआ थाना के अवर निरीक्षक रामा शंकर शाह ने गिरफ्तार कर भेजा जेल। गिरफ्तार अभियुक्त बिहार के कई जिलों में गाड़ी के लूट कांड में वांछित अभियुक्त है और कई घटनाओं को भी अंजाम दे चुका है।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!