Breaking News

चकजमाल पंचायत के दो युवकों ने बिहार पुलिस में सफलता पाकर पंचायत का नाम किया रौशन


वैशाली: 
सहदेई बुजुर्ग-सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के चकजमाल पंचायत के दो युवकों ने बिहार पुलिस में सफलता पाकर पंचायत का नाम किया रौशन रिजल्ट आने पर गांव में हर्ष का माहौल सहदेई बुजुर्ग प्रखंड क्षेत्र के चक जमाल पंचायत के फतेहपुर बुजुर्ग गांव में ग्रामीण परिवेश में पले बढे छात्र ने बिहार पुलिस में सफलता पाई है इसका श्रेय उसने अपने माता पिता को दिया है अंकित कुमार पिता दिग्विजय नारायण सिंह माता नीला देवी अंकित कुमार सात भाई बहन में सबसे छोटा है छः बहन है सभी बहन बड़ी एवं सबसे छोटा अंकित है अंकित के दादा उदय नारायण सिंह स्वतंत्रता सेनानी थे। 

मैट्रिक की परीक्षा गांधी उच्च विद्यालय सहदेई बुजुर्ग से किया वहींं दूसरा चकजमाल निवासी छात्र अमन कुमार पिता मुकुंद ठाकुर माता रत्ना देवी अमन कुमार चार भाई में तीसरे नंबर पर है ज्ञात हो कि इस परीक्षा में 42000 युवक ने फिजिकल परीक्षा में सफलता पाई थी जिसमें शुक्रवार को दोपहर रिजल्ट आने के बाद 8000 छात्रों का अंतिम रूप से चयन हुआ जिसमें सहदेई बुजुर्ग के चक जमाल पंचायत के दो युवकों ने सफलता हासिल किया पंचायत की मुखिया विभा कुमारी ने इस सफलता के लिए दोनो युवको शुभकामनाएं वहीं गांव के उत्क्रमित विद्यालय फतहपुर बुजुर्ग प्रधानाध्यापक संतोष कुमार सिंह ने भी हर्ष जताया है इसी विद्यालय के दोनो छात्र है इनकी प्रारंभिक शिक्षा किसी विद्यालय से हुई एवं समाजसेवी विमल कुमार ने कहा कि पंचायत के लिए यह गर्व का विषय है। 

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!