राजद प्रखंड अध्यक्ष पार्टी चुनाव दो खेमे में
वैशाली: पातेपुर प्रखंड राजद अध्यक्ष पद के लिए गुरुवार को सम्पन्न हुए चुनाव को लेकर पातेपुर प्रखंड क्षेत्र के राजद कार्यकर्ता अब दो खेमों में बंट गये हैं एक खेमें ने जहां गुरुवार को प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव कर लिया वहीं दुसरे खेमे के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को एम ए एस इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में पुर्व प्रमुख राज नारायण राय की अध्यक्षता एवं अरविंद राय की संचालन में आयोजित बैठक में कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहा कि निर्धारित तिथि से पुर्व ही सक्रिय कार्यकर्ताओं को सुचना दिए बिना गुप चुप तरीके से प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव करा लिया गया। कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष वैद्यनाथ चंद्रवंशी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओं की अनदेखी कर चुनाव कराना किसी भी तरह पार्टी की हीत में नहीं है। इस से पार्टी कमजोर होगी पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार 27000 हजार वोटों से हारे थे अगर यही रवैया रहा तो अगले चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार पच्चास हजार वोटों से हारेंगे।
बैठक में मुख्य रूप से मोहम्मद आशिफ इकबाल अनुठे, मोहम्मद ओसैद अंसारी, मोहम्मद एजाज, मोहम्मद शहाबुद्दीन उर्फ मुन्ना, शम्भु प्रसाद यादव, पैक्स अध्यक्ष उपेन्द्र राय, मनोज राय, नवल किशोर राय, मोहम्मद आरजु,गौतम कुमार उर्फ राजु, विजेंद्र राय, रामबाबू राय, मोहम्मद मनसुर, आदि भारी संख्या में नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। बैठक में कार्यकर्ताओं ने सर्वसम्मति से यह भी निर्णय लिया की प्रखंड अध्यक्ष के चुनाव पर पार्टी पुनः विचार कर दोबारा चुनाव नहीं कराती है तो पातेपुर प्रखंड के कार्यकर्ताओं का एक शिष्टमंडल सैकड़ों की संख्या में डीपटी सीएम तेजस्वी यादव, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह एवं राजद सुप्रीमो लालु प्रसाद यादव से मुलाकात कर शिकायत दर्ज कराएगा।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!