नगर पंचायत कार्यालय का विधायक ने किया उद्घाटन
वैशाली: पातेपुर नगर पंचायत कार्यालय का विधिवत उद्घाटन स्थानीय भाजपा विधायक लखेन्द्र कुमार रौशन उर्फ लखेन्द्र पासवान ने फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर किया।उद्घाटन के दौरान नगर परिषद हाजीपुर के कार्यपालक पदाधिकारी पंकज कुमार,व्यापार मंडल अध्यक्ष गणेश राय, पैक्स अध्यक्ष सुनील कुमार कुशवाहा रिटार्यड दारोगा लेखा पहलवान, राजेश पासवान समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।
पातेपुर नगर पंचायत कार्यालय का उद्घाटन करने के उपरांत विधायक श्री रौशन ने नगर पंचायत द्वारा कराये जा रहे विभिन्न विकाश कार्यो का समीक्षा किया। इस दौरान कई कार्यो को लेकर विधायक ने मौके पर मौजूद संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान विधायक ने नगर पंचायत क्षेत्र में नाला निर्माण, हाईमास्ट लाइट लगाने, सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराने, बंद पड़े नाले की उड़ाही कराए जाने,जागरूकता के लिए व्यापक स्तर पर वॉल पेंटिंग कराने, पूरे नगर पंचायत क्षेत्र में साफ सफाई कराए जाने संबंधित कार्यो के संबंध में कार्यालय में पदस्थापित अधिकारियों एवं कर्मियों से आवश्यक पूछताछ की। वही मौके पर मौजूद नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी पंकज कुमार ने बताया की नगर पंचायत पातेपुर को नगर परिषद हाजीपुर के साथ टैग किया गया है। फिलहाल जब तक पातेपुर नगर पंचायत का कार्यालय पूर्ण रूप से क्रियान्वित नही हो जाता है। तबतक पातेपुर नगर पंचायत का नियंत्रण हाजीपुर नगर परिषद के द्वारा किया जा रहा है।
कार्यालय का उद्घाटन के साथ ही कार्यालय में अब नगर पंचायत के लोगो को जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र समेत अन्य कार्यो के लिए कार्यालय परिसर में ही एक अलग से आरटीपीएस काउंटर भी स्थापित किया गया है। वही पहले जो भी कार्य प्रखंड कार्यालय में होता था वह अब नगर पंचायत के लोगो के लिए नगर पंचायत कार्यालय में स्थापित कार्यालय से होगा। वही कार्यालय उद्घाटन के साथ ही अब नगर पंचायत कार्यालय विधिवत क्रियान्वित रूप से संचालित होगी। इस मौके पर इंद्रजीत सिंह, नरेश राय, अमरेश पासवान, सुजीत कुमार, रामकुमार कुशवाहा,धनेश मिश्रा, विशेश्वर भारती, दिनेश साह, राजू राय, मो0 मुजाहिर, रावीकेश आर्य समेत दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!