किसान गोष्टी में सिखाये गए जैविक खेती के गुड़़
वैशाली बिदुपुर संवाददाता अभिनय कुमार की रिपोर्ट
बिदुपुर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित ई किसान भवन में जैविक खेती पर एक कृषक गोष्टी का आयोजन किया गया गोष्टी का उद्घटान करते हुए प्रखंड कृषि पदाधिकारी रत्नेश कुमार ने किसानों को यह बतलाया कि मिट्टी की जांच करा कर उसके उपचार कराना आवश्यक है जरूरत होने पर पेस्टिसाईड द्वारा बचाव करने को कहा उन्होंने बचाव के तरीकों पर विस्तार से चर्चा की श्री कुमार ने कहा अंधाधुंध कीटनाशक और उर्वरक के प्रयोग से मिट्टी की उर्वरता समाप्त हो रही है पर्यावरण दूषित हो रहा है साथ ही उपज के उपयोग करने वाले मानव भी अस्वस्थ हो रहे है।
इसलिए सरकार ने जैविक खेती का बढ़ावा दिया है बिदुपुर प्रखंड में क्लस्टर बना कर ब्यापक पैमाने पर जैविक की खेती की जा रही है मौके पर बीटीएम राकेश कुमार श्रीवास्तव ने जैविक खेती के संबंध में विस्तार से जानकारी दी साथ ही साथ केचुआ खाद के उपयोग पर जोड़ डाला उन्होंने केचुआ खाद संबंधी योजनाओं पर भी विस्तार से चर्चा की इस मौके पर सांख्यकी पदाधिकारी सुबोध कुमार, कृषक उमेश राय, प्रेमनाथ सिंह, आजय कुमार ,घनश्याम सिंह आदि मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!