कार्य में लापरवाही बरतने एवं मनरेगा अधिनियम के विपरीत कार्य करने के आरोप में पंचायत रोजगार की गई सेवा समाप्त
वैशाली: हाजीपुर, 26.09.2022 उप विकास आयुक्त, वैशाली श्री चित्रगुप्त कुमार के द्वारा महनार प्रखंड के ग्राम पंचायत हसनपुर दक्षिणी के पंचायत रोजगार सेवक श्री सुबोध कुमार का अनुबंध रद्द करते हुए उनकी सेवा समाप्त कर दी गयी है। श्री सुबोध कुमार पर मनरेगा कार्य में लापरवाही बरतने, स्वच्छाचारिता, कार्य में रूचि नही लेने, अनुशासनहीनता, वरीय पदाधिकारियों के आदेश की अवहेलना करने एवं मनरेगा अधिनियम के वितरीत कार्य करने के संबंध में कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा) महनार से प्राप्त अनुशंसा के आधार पर यह कार्रवाई की गयी है।श्री सुबोध कुमार के द्वारा पंचायत के लगातार अनुपस्थित रहने के कारणवहाँ का कार्य बाधित हो रहा था जिस पर किये स्पष्टीकरण का जबाव उनके द्वारासमय से नहीं दिया गया। पुनः चेतावनी के साथ स्पष्टीकरण किया गया।
जिसका जबाब संतोषजनक नहीं पाया गया। समीक्षा में पाया गया कि हसनपुर दक्षिणीपंचायत में मनरेगा कार्य की प्रगति वैशाली जिला में सबसे कम अर्थात इसका रैंक278 वाँ है। इस पर वहाँ के पीओ से मंतव्य की मांग की गयी जिसके आधार पर श्री सुबोध कुमार का अनुबंध रद्द करते हुए उन्हें सेवा से हटा दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!