Breaking News

बाल विकास कार्यालय परिसर में मनाया गया पोषण पखवाड़ा


वैशाली:
लालगंज बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर में शुक्रवार को पोषण पखवाड़ा मनाया गया। पोषण मेला के दौरान गर्भवती महिलाओं के लिए गोद भराई रस्म निभाई गई। इसके अलावा शिशु को अन्नप्राशन भी कराया गया । पर्यवेक्षिका अर्चना कुमारी,पावन आरती, लवली कुमारी,चंद्रकांता कुमारी,मीनू कुमारी ,ब्लॉक कोऑर्डिनेटर रेणु कुमारी, कार्यपालक सहायक मो शमशाद अली के नेतृत्व में प्रखंड के आंगनबाड़ी सेविका तथा सहायिका द्वारा कुपोषण मुक्त बिहार बनाने और बच्चों को उचित पोषण देने के उद्देश्य से मेला का आयोजन किया गया। इस मौके पर बाल विकास पदाधिकारी गीता कुमारी ने कहा कि कुपोषण को दूर भगाने के उद्देश्य से सभी केंद्रों एवं कार्यालय में इस मेले का आयोजन किया जाता है ताकि लोगों में जागरूकता फैले। जीवन के प्रथम एक हजार दिन बच्चे के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण अगर इस समय बच्चे का उचित पोषण पर ध्यान दे दिया जाए बच्चे का शारीरिक मानिष्क एवम बौद्धिक बिकाश की प्रकिया सही तरीके से विकाश हो सकता है।

कुपोषण मुक्त आहार लेना चाहिए ताकि शरीर को संतुलित आहार मिल सके तथा लोग बीमारियों एवं कुपोषण से बच सके। माँ का पहला पीला गाढ़ा दुख पिलाए जिससे बीमारियों लड़ने की क्षमता बढ़ती हैं।एवं महिलाए पोष्टिक आहार में हरी सब्जी,दूध,घी,मांस मछली, अनदेखा सेवन अवश्य करने की बात कही।

वही पर्यवेक्षिका ने कहा कि कुपोषण से बचने के लिए पोषक तत्व के बारे में बताया गया।इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को पोषाहार लेने की सलाह दी। महिलाओं को अपने बच्चे को स्वस्थ समुचित ख्याल रखने के लिए साफ सफाई रखने की विस्तृत जानकारी दी।समय पर बच्चों को वजन जांच कराए और बच्चों को वजन कम है तो उसे कुपोषण उपचार कराने के साथ बच्चों को खान पान जे लेकर विशेष ख्याल रखे।

 इस मौके पर सेविका सुभद्रा कुमारी, रूपम कुमारी,डोली कुमारी,नीलू कुमारी,राजकुमारी,नीला कुमारी,मालती देवी,साधना कुमारी,सोनी साहनी,समेत बड़ी संख्या में सेविका-सहायिका उपस्थित हुई।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!