Breaking News

समारोह पूर्वक दी गई डीडीओ को की विदाई


रोहतसा नोखा से मंटु कुमार की रिपोर्ट

नोखा (रोहतास) नोखा में स्थित श्री बुधन चौधरी स्मारक मध्य विद्यालय के प्रधानाचार्य पूर्व निकासी एवं पदाधिकारी मार्कण्डे सिंह को शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मान पूर्वक विदाई दी गई। इस मौके पर मार्कंडेय सिह मन कहा कि शिक्षक जीवन में लोगों को बहुत ही प्यार मिला। बुद्धन चौधरी स्मारक मध्य विद्यालय से पहले कई स्कूलों में शिक्षण का कार्य किया। लोगों का बच्चों का और अभिभावकों का काफी प्यार मिला। शिक्षक दिवस के अवसर पर एक शिक्षक के सेवानिवृत्त होने के बाद विदाई समारोह भव्य पूर्वक मनाई गई ।कार्यक्रम की अध्यक्षता नारायण प्रसाद ने किया ।संचालन राजाराम प्रसाद ने किया। इस मौके पर पूर्व जिला परिषद सदस्य रवि शंकर सिंह, नगर परिषद के निवर्तमान मुख्य पार्षद पम्मी वर्मा, परवेज समाजिक कार्यकर्ता विजय सेठ अख्तर , ददन सिंह, राजा राम सिंह, कृष्ण प्रसाद, श्रीकांत ओझा, इस्लामुद्दीन अंसारी, तनवीर अंसारी, रामदेव प्रसाद ,पूजा कुमारी, पुष्पा कुमारी , शैलबाला, बबीता कुमारी, मोहम्मद आदिल, इम्तेयाज अली, अनिल सीह , ब्रिज बिहारी प्रसाद ,गजेंद्र कुमार, सहित सरदार कर्मवीर सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!