शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में मनया गया
वैशाली: पातेपुर प्रखंड क्षेत्र में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में मनया गया प्रखंड क्षेत्र के चकजादो गांव स्थित पीस इंटरनेशनल स्कूल परिसर में भव्य समारोह का आयोजन छात्रों के द्वारा किया गया इस अवसर पर स्कूल के निदेशक प्रिंसिपल एवं शिक्षकों ने देश के प्रथम उपराष्ट्रपति डाक्टर र्सवपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में छात्रों ने अपने शिक्षकों के लिए वंदना , श्लोक, एवं भाषण प्रस्तुत किया। स्कूल के निदेशक निशात अहमद सिद्दीकी के द्वारा शिक्षक दिवस एवं शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर स्कूल के सभी शिक्षक एवं भारी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!