पुलिस ने फर्जी शिक्षक को किया गिरफ्तार, भेजा गया जेल
वैशाली: पातेपुर के बलीगांव थाने की पुलिस ने छापेमारी कर पातेपुर थाना क्षेत्र के चकनसिर गांव से फर्जी सर्टिफिकेट के आधार पर शिक्षक के पद पर नौकरी करने के आरोप में निगरानी ब्यूरो द्वारा बलीगांव थाने में प्राथिमिकी दर्ज कराए जाने के बाद से ही फरार चल रहे फर्जी शिक्षक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में हाजीपुर जेल भेज दिया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए बलीगांव थानाध्यक्ष छोटेलाल पटवारी ने बताया कि पुलिस ने शनिवार को पातेपुर थाना क्षेत्र के चकनसिर गांव निवासी फर्जी शिक्षक वीर बहादुर सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। गौरतलब होगा कि उक्त शिक्षक के विरुद्ध शिक्षक जांच इकाई के निगरानी डीएसपी की ओर से पुलिस अधीक्षक पटना के निर्देश पर बलीगांव थाने में बीते मार्च महीने में प्राथिमिकी दर्ज कराई गई थी।पुलिस प्राथिमिकी दर्ज कर उक्त शिक्षक की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी।
शिक्षक वीर बहादुर सिंह बलीगांव थाना क्षेत्र के गोविंदपुर बेला गांव स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में सहायक शिक्षक के पद पर विगत 2014 से पदस्थापित थे। पदस्थापना के कुछ दिन बाद ही उक्त शिक्षक के शैक्षणिक प्रमाण पत्र के फर्जीवाड़े को लेकर विभाग को शिकायत मिली थी। शिकायत मिलने के बाद उक्त शिक्षक के प्रमाणपत्रों की जांच शिक्षक जांच इकाई के निगरानी डीएसपी द्वारा किये जाने के बाद शिक्षक जांच इकाई के डीएसपी के निर्देश पर पटना पुलिस उपाधीक्षक अरुण पासवान द्वारा उक्त शिक्षक वीर बहादुर सिंह के विरुद्ध बलीगांव थाने में प्राथिमिकी दर्ज कराई गई थी तबसे वह फरार चल रहे थे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!