अपना आंगनवाड़ी - अपना पोषण को अभियान का रूप देकर कुपोषण को करें:- जिलाधिकारी
हाजीपुर:- वैशाली जिला बाल विकास परियोजना कार्यालय वैशाली के सौजन्य से समाहरणालय परिसर में लगाये गये पोषण मेला सहित विविध कार्यक्रमों का जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा के द्वारा जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ अवलोकन किया गया । इस मेले में बनाये गये घोषण परामर्श केन्द्र पर कुपोषित बच्चों को कुपोषण से मुक्त करने के लिए आंगनवाड़ी केन्द्रों पर चलायी जा रही गतिविधियों का सजीव प्रदर्शनी लगायी गयी थी । यहाँ केन्द्र पर प्रतिदिन के मेन्यु के अनुसार बच्चों को करायी जाने वाली भोजन की थाली लगायी थी । यहाँ पर बड़ा - सा सुन्दर रंगोली बनायी गयी थी , जिसके बारे में बताया गया कि इसमें पाँच रंग डाला गया है , जो पाँच तरह के पोषण को प्रतिविम्बित करता है । यहाँ सेल्फी प्वाईंट बना हुआ था , जहाँ पदाधिकारियों ने सेल्फी खिंचवाई । जिलाधिकारी के द्वारा यहाँ से पोषण रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया ।
इसके पश्चात् समाहरणालय सभागार में पोषण सेमिनार का आयोजन किया गया । सेमिनार से पूर्व वैशाली जिला के सभी अंचलों से अपने नन्हे बच्चों के साथ आयी हुयी माताओं को जिलाधिकारी ने सम्मानित एवं पुरस्कृत किया । इन माताओं का चयन आईसीडीएस के अनुसार अपने बच्चे की सही देख - रेख करने और बच्चें के ग्रोथ के आधार पर किया गया था । एक प्यारे से छोटे बच्चे को जिलाधिकारी ने अपनी गोद में भी लिया । जिसका सभी माताओं ने ताली बजाकर स्वागत किया । इस अवसर पर जिलाधिकारी के द्वारा कहा गया कि अपना आंगनवाडी -अपना पोषण के तहत सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों पर पोषण वाटिका में लाल साग जरूर लगाया जाय और प्रयास किसा जाय कि बच्चों के लिए वहीं के उत्पाद का सब्जी बने । जिलाधिकारी ने कहा कि जो बच्चे कुपोषित हैं उन्हें कुपोषण मुक्त करना हमार लक्ष्य होना चाहिए ।
बैठक में उपस्थित जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि प्रत्येक वर्ष 2 प्रतिशत कुपोषण और 3 प्रतिशत एनिमिया को कम करने का लक्ष्य रखा गया है । जिलाधिकारी ने कहा कि आंगनवाड़ी केन्द्रों पर जो गतिविधि पोषणमाह के दौरान की जा रही है उसे जन आदोलन पोर्टल पर प्रतिदिन अपलोड कराया जाय । इसके लिए डेडीकेटेड टीम बनायी जाय । जिलाधिकारी के द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्रों के नियमित निरीक्षण कराने की बात कही गयी ताकि सभी जगह कार्यशैली में अपेक्षित सुधार दिखे । इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ उप विकास आयुक्त श्री चित्रगुप्त कुमार , सिविल सर्जन , अनुमंडल पदाधिकारी श्री अरूण कुमार , जिला शिक्षा पदाधिकारी , जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी , डीपीओ आईसीडीएस सभी सीडीपीओ , पर्यवेक्षिका एवं बड़ी संख्या में महिलाएँ उपस्थित थी ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!