छापेमारी में 80 लीटर देसी शराब के साथ एक शराब माफिया हुआ गिरफ्तार गया जेल
वैशाली: राघोपुर थाना क्षेत्र के मलिकपुर गांव से पुलिस ने 80 लीटर देसी शराब के साथ एक शराब माफिया को गिरफ्तार किया है जिससे पूछताछ जारी है। राघोपुर थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार पुष्पेंद्र ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि मलिकपुर निवासी कारू राय पिता शिवालक राय देसी शराब बेचने का धंधा अपने घर पर करता है। सूचना मिलते हैं राघोपुर थाने की पुलिस ने मलिकपुर गांव निवासी कारू राय के घर पर छापामारी की। छापामारी की भनक लगते हैं कालू राय भागने लगा जिसे पुलिस ने खदेड़ कर गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद कारू राय के घर की तलाशी ली गई तो घर में छुपा कर रखा 80 लीटर देसी शराब बरामद हुआ। पुलिस ने 80 लीटर देसी शराब के साथ कारू राय को राघोपुर थाना लाया तथा पूछताछ की। पूछताछ केआई दौरान कारू राय ने बताया कि वह रुस्तमपुर ओपी थाना क्षेत्र के शिवकुमार पुर दियारा से शराब लाकर बेचता है। पुलिस ने पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में हाजीपुर जेल भेज दिया।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!