Breaking News

विद्यालय में हिंदी पखवाड़े का समापन पर मनाया गया हिंदी दिवस


वैशाली: 
महुआ:- संत जोसेफ स्कूल परिवार ने विद्यालय में हिंदी पखवाड़े का समापन पर हिंदी दिवस मनाया। हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है। हृदय की भाषा हिंदी की मान सम्मान हो निरंतर बढ़ाने के लिए विद्यालय में कई तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। कनिष्ठ वर्ग में मातृभाषा हिंदी के कविता पाठ, सुलेख, व्याकरण प्रश्नोत्तरी एवं भाषण की प्रतियोगिता रखी गई। वही वरिष्ठ वर्ग में काव्य पाठ, वाद विवाद, मीमांसा, एवं सामान्य हिंदी प्रश्नोत्तरी के कार्यक्रमों में बच्चों ने अपनी पूर्ण भागीदारी दर्ज करवाया। ‌ कविता वाचन में शिवा गिनी, अभिनव मर्यादा तनु सिंह यशस्वी शांभवी मिश्रा , श्रेया सृष्टि , आकांक्षा रानी निष्ठा कुमारी यशस्वी अपना प्रदर्शन प्रतियोगिता में बाजी मारी। मीमांसा में लेखक प्रेमचंद्र रामधारी सिंह दिनकर , महादेवी वर्मा व आधुनिक कवियों में कुमार विश्वास वह अंकिता सिंह ने बच्चों पर अपनी अमिट छाप छोड़ी है ऐसा दिखा। वाद विवाद प्रतियोगिता में भी बच्चों ने जमकर अपना पक्ष रखा। अपने भाषण के छोटे-छोटे विषयों अनुशासन ही देश को महान बनाता है पर बच्चों ने अपनी दूरदर्शिता एवं समाज के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को प्रभावी ढंग से रखा। ‌‌। शिक्षकों ने राष्ट्रभाषा के रूप में हिंदी की दशा और दिशा पर अपने-अपने मंतव्य जाहिर की। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विवेक शिक्षकों के प्रति अपना आभार जताते ऐसे कार्यक्रमों को करने पर बल दिया।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!