Breaking News

जिलाधिकारी ने सुनी आम लोगों की समस्याएं, निष्पादन के दिए निर्देश


वैशाली:
राघोपुरप्रशासन आपके द्वार के तहत गुरुवार को जिलाधिकारी यशपाल मीणा आम जनों से उनकी समस्या सुनने राघोपुर प्रखंड पहुंचे। वही ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को अपनी मूल समस्याओं से अवगत कराया। जिलाधिकारी ने बारी बारी से सभी विभाग की योजना एवं लोगों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। जिसमें मुख्य रुप से शिक्षा, स्वास्थ्य, नदी से कटाव, सड़क, पुल पुलिया, नल जल योजना, आंगनबाड़ी केंद्र, जन वितरण प्रणाली, प्रधानमंत्री आवास योजना, आरटीपीएस से संबंधित जाति, आय, निवास , जमीन मोटेशन, जमीन मापी, प्रखंड के सभी पंचायतों में लोगों को मिलने वाली योजनाएं शामिल थी। इस दौरान डीडीसी, एडीएम, बीडीओ, सीओ, सीडीपीओ, कृषि पदाधिकारी, शिक्षा पदाधिकारी सहित सभी विभाग के आला अधिकारी एवं प्रखंड के तमाम पदाधिकारी बैठक में शामिल थे । वहीं जिलाधिकारी ने वहां उपस्थित आम जनों की समस्याओं के समाधान करने का आदेश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया।आज के कैम्प में कुल 470 आवेदन प्राप्त हुये।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!