बिदुपुर के रामदौली गांव में शिविर लगाकर पशुपालको को लम्पी त्वचा रोग के बारे मे बताया गया
वैशाली बिदुपुर संवाददाता अभिनय कुमार की रीपोर्ट
बिदुपुरप्रखंड के शीतलपुर कमालपुर पंचायत अंतर्गत रामदौली गांव के पूर्व सैनिक बम बहादुर सिंह के दरवाज़े पर भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डा सत्य प्रकाश सिंह के नेतृत्व मे एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया l शिविर मे पशुपालको को लम्पी त्वचा रोग के बारे मे बताया गया l मौके पर सम्बोधित करते डा सिंह ने कहा कि यह वायरस से फैलने वाला संक्रमक रोग है। अभी बिहार मे इसके लक्षण नहीं देखे गए है लेकिन यह पशुओं मे तेजी से फैलता है l सावधानी ही इससे बचने का उपाय है l उन्होंने गौशाला की साफ सफाई और सावधानियों के बारे मे बताया l उन्होंने यह भी कहा कि अभी तक इस बीमारी की सटीक दवा नहीं बन पाई है l उन्होंने आयुर्वेदिक तरीके से घरेलू उप चार के लिए नुख्से भी बताया l शिविर मे उपस्थित किसानों ने भी अपनी समस्या सुनाई l एक पशुपालक ने यह भी कहा कि पशु मरने पर दफनाने के स्थान न होने वाली कठिनाईयों के बारे बताते हुए पशु दफनाने की जगह की मांग की l इस पर डा सिंह ने यह बात ऊपर तक पहुंचाने का आश्वासन दिया l शिविर मे पशु कर्मी पंकज कुमार, टीकाकर्मी अनोज कुमार, भारतेन्दु सिन्हा, बम बहादुर सिंह, पंकज सिंह, लाल बाबू सिंह, वीरेन्द सिंह उमाकांत सिंह, राकेश कुमार, धर्मेंद्र सिंह, मनोज सिंह, आदि मौजूद थे ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!