प्रसूति वार्ड में अवैध वसूली का मामला गरमाया ,प्रमुख ने सीएस को लिखा पत्र
रिपोर्ट अक्षय कुमार आनंद बेतिया
मैनाटांड़: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसूति मरीज के अभिभावक के द्वारा तैनात एएनएम के द्वारा अवैध वसूली का मामला तूल पकड़ लिया है। प्रमुख सुनैना देवी ने सिविल सर्जन को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग है। अपने लिखे पत्र में प्रमुख सुनैना देवी ने कहा है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रसूति वार्ड में भर्ती मरीजों के परिजनों से अवैध वसूली की शिकायत मिलने पर जाकर पूछताछ की गयी। पूछताछ के दौरान मेरे प्रतिनिधि अनुप कुमार भी मेरे साथ थे। पूछताछ के दौरान मरीज के परिजनों ने बताया कि पांच पांच सौ रूपये लिया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अवैध वसूली का काम वर्षों से चला आ रहा है। जिसमें सभी स्वास्थ्य कर्मियों की सहभागिता है। ऐसे में इस मामले को विशेष जांच दल का गठन कर डाक्टरों समेत अस्पताल के सभी कर्मियों की भूमिका की जांच कर करवाई किया जाये। ताकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों से मरीजों को स्वास्थ्य सुविधा मिलने में कोई परेशानी नहीं हो।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!