धूमाटाड़ के समीप जंगल से बालू लदा ट्रॉली जप्त
रिपोर्ट अक्षय कुमार आनंद बेतिया बिहार
मैनाटांड़: भंगहा थाना क्षेत्र के धूमाटाड़ गांव से सटे जंगल के पास से बालू लदे एक ट्रॉली को वन विभाग ने जप्त किया है ।मंगुराहा वन रेंज के रेंजर सुनील पाठक ने बताया कि सूचना मिली थी कि धूमाटाड़ गांव से सटे वीटीआर के 72 नंबर कंपार्टमेंट के पास अवैध खनन किया जा रहा है। तुरंत टीम बनाकर छापेमारी की गयी। लेकिन छापेमारी की भनक लगने पर बालू का खनन करने वाला धंधेबाज ट्रैक्टर का इंजन लेकर भागने में सफल हुआ। कार्रवाई के दौरान बालू लदे ट्राली को ज़ब्त कर लिया गया।जब्त बालू लदे ट्राली को म़गुराहा वन रेंज आफिस लाया गया था।इस संबंध में वन विभाग अग्रेत्तर करवाई कर रहा है। उल्लेखनीय है कि इन दिनों मैनाटाड़ पुलिस अंचल क्षेत्र के नदियों से बालू खनन किया जा रहा है। पुलिस और खनन विभाग मूकदर्शक बना हुआ है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!