विकास योजनाओं में रखे गुणवत्ता का ध्यान, प्रमुख प्रतिनिधि ने किया निरीक्षण
रिपोर्ट अक्षय कुमार आनंद बेतिया बिहार
मैनाटांड़: प्रखंड के सोलह पंचायतों में चल रहे विकास योजनाओं का निरीक्षण प्रमुख प्रतिनिधि अनुप कुमार ने किया ।निरीक्षण के दौरान प्राकल्लन के अनुसार काम करने व गुणवत्ता का ध्यान रखने का सख्त निर्देश प्रमुख प्रतिनिधि ने दिया। उन्होंने कहा कि विकास योजनाओं के गुणवत्ता में कोई कंप्रोमाइज संभव नहीं है। सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाना ही मेरा उद्देश्य है। प्रमुख प्रतिनिधि ने भंगहा पंचायत के सिसवा गांव में बन रहे नाली का भी निरीक्षण किया। मौके पर ग्रामीणों के द्वारा बन रहे नाली निर्माण कार्य पर संतोष व्यक्त किया। साथ ही प्रमुख से कहा कि कई वर्षों से आमजन जलजमाव से झेल रहे थे ।लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा था ।पंचायत समिति के मद से बन रहे नाली से हम लोगों का जलजमाव का समस्या दूर हो जायेगा। मौके पर जेई यशवंत कुमार , बाबूलाल,धवन मिश्रा आदि मौजूद रहें।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!